... ब्रेकिंग पत्रवार्ता(जशपुर) पत्थरगढ़ी का मास्टर माइंड गिरफ्तार,रिटायर्ड आईएएस समेत दिल्ली का एक अधिकारी शामिल,जानिए क्या था मास्टर प्लान

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता(जशपुर) पत्थरगढ़ी का मास्टर माइंड गिरफ्तार,रिटायर्ड आईएएस समेत दिल्ली का एक अधिकारी शामिल,जानिए क्या था मास्टर प्लान


जशपुर (पत्रवार्ता.कॉम) जिले में पत्थरगढ़ी के नाम पर भ्रम फैलाकर समुदाय विशेष को दो भागों में बाँटने वाले पत्थरगढ़ी मास्टर माइंड व उसके सहयोगी रिटायर्ड आईएएस को नारायणपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
आरोपी जोसेफ तिग्गा

गौरतलब है की पिछले २२ अप्रैल को बगीचा के बछरांव में पहले पत्थरगढ़ी की स्थापना के बाद से ही जिले में तनाव की स्थिति टकराहट में बदल गई थी पुरे जिले में इसे लेकर अशांति का वातावरण निर्मित हो गया था,जिसके विरोध में बीजेपी ने सद्भावना रैली निकालकर निर्माणाधीन पत्थरगढ़ी को ढहा दिया था जिससे आदिवासी समुदाय आक्रामक हो गया था और जिले के आला अधिकारीयों को बंधक बना लिया गया था

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पत्थरगढ़ी का पहला मास्टरमाइंड जोसेफ तिग्गा (70) पिता सोमरा है।जो जशपुर जिले बगीचा जनपद के उकई एकम्बा का स्थायी निवासी है फिलहाल सेक्टर 4,द्वारका,दिल्ली में यह निवासरत था मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जोसेफ ओएनजीसी में बतौर मैनेजर कार्य कर चूका है पिछले 3 साल से रिटायर्मेंट के बाद वह उड़ीसा,झारखण्ड और छत्तीसगढ़ में पत्थरगढ़ी अभियान में लगा हुआ था


यहाँ क्लिक करें
एक्सक्लूसिव- मास्टर माइंड से जुड़ी खास बातें जिसे जानकर आप भी चौंक जायेंगे



वहीँ दूसरा आरोपी हेरमोन किंडो (64) पिता पौलुस किंडो है जो रिटायर्ड आईएएस अफसर है।जोसेफ के साथ कदम से कदम मिलकर चलने वाले इस आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ..नारायणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि संविधान की गलत व्याख्या,आम जनता व दो समुदायों के बीच वैमनस्यता पैदा करना,शासन प्रशासन के विरोध में षड्यंत्र करने समेत कई अन्य मामलों में आईपीसी की धारा 149,153-बी.505(1)(सी),120 बी के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कुनकुरी न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

==========================
यहाँ अन्य इससे जुडी खबर ...क्लिक करें








Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब