... BIG ब्रेकिंग जशपुर VIDEO : "हिट एंड रन" का बड़ा मामला,1 की मौत 2 दर्जन से अधिक घायल,विसर्जन जुलुस के दौरान हुआ हादसा,गांजे से लदी कार 100 की स्पीड में लोगों को कुचलते हुए हुई पार,कार को किया आग के हवाले,पुलिस थाना का घेराव कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े नागरिक,नगर बंद .... पुलिस पर कई गम्भीर आरोप ,कलेक्टर SP घटना स्थल के लिए ......?

Ro no12947/13

Ro no12947/13

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

BIG ब्रेकिंग जशपुर VIDEO : "हिट एंड रन" का बड़ा मामला,1 की मौत 2 दर्जन से अधिक घायल,विसर्जन जुलुस के दौरान हुआ हादसा,गांजे से लदी कार 100 की स्पीड में लोगों को कुचलते हुए हुई पार,कार को किया आग के हवाले,पुलिस थाना का घेराव कर ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी को तत्काल निलंबित कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े नागरिक,नगर बंद .... पुलिस पर कई गम्भीर आरोप ,कलेक्टर SP घटना स्थल के लिए ......?

 


पत्थलगाँव,टीम पत्रवार्ता,15 अक्टूबर 2021

BY प्रदीप ठाकुर 

जशपुर जिले के पत्थलगांव से बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक एमपी नंबर के कार लोगों को कुचलते हुए फरार हो गया...हादसा उस वक्त हुआ जब पत्थलगांव बाजारपारा में स्थापित माता दुर्गा का विसर्जन जुलुस निकला था ....जुलुस में शामिल लोगों को कुचलते हुए 100 से 120 की स्पीड में कार सुखरापारा की ओर फरार हो गया ...बताया जा रहा है कि कार में गांजा लोड था ....इस हादसे में पत्थलगांव के 21 वर्षीय युवा गौरव अग्रवाल की मौत हो गई है वहीँ लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं जिन्हें ईलाज के लिए पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है .....पत्थलगांव के नागरिकों ने थाना का घेराव कर दिया है वहीँ ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी के निलंबन की मांग के साथ आरोपी पर तत्काल कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ......


फिलहाल सुखरापारा में कार को जलाए जाने की खबर है वहीँ आरोपी को कापू थाना ले जाए जाने की सुचना आ रही है ...पत्थलगांव शहर के बीच हुए इस बड़े हादसे को लेकर नागरिकों में खासा आक्रोश है ...लोगों का कहना है कि गांजा तस्करी का मामला है जिसमें वे स्थानीय पुलिस की संलिप्प्ता का आरोप लगा रहे हैं ....विसर्जन जुलुस के दौरान हुए इस बड़े हादसे के बाद पत्थलगांव की जनता आक्रोशित है और नगर बंद कर थाना का घेराव लोगों ने कर दिया है ...और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ....

जिले के कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने पत्रवार्ता से बताया कि वे पत्थलगांव पंहुचने वाले हैं "दुखद घटना है,पहली प्राथमिकता लोगों के ईलाज व घायलों के उपचार की है ,शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील उन्होंने की है ...जो भी दोषी होगा उसपर कार्यवाही की जाएगी .....


पत्थलगांव के युवा गौरव की मौत के साथ  2 दर्जन से अधिक लोग घायल हैं जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है ....फिलहाल यहाँ माहौल तनावपूर्ण है...जिले के अन्य थानों से पुलिस दल पत्थलगांव पंहुच रही है वहीँ जिला प्रशासन शांति व्यवस्था बनान में लगी हुई है... 

विडियो 

Post a Comment

0 Comments

जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत