... बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जनपद सदस्य राकेश गुप्ता पर जानलेवा हमला,कार सवार युवकों ने किया हमला,पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सन्ना रवाना।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता : जनपद सदस्य राकेश गुप्ता पर जानलेवा हमला,कार सवार युवकों ने किया हमला,पूर्व मंत्री गणेश राम भगत सन्ना रवाना।

 

जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 31 अक्टूबर 2025

जिले के बगीचा जनपद पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता पर शुक्रवार शाम सरेराह जानलेवा हमला हुआ है।हमला उस वक्त हुआ जब राकेश गुप्ता जनपद पंचायत से बैठक खत्म करके अपने घर सन्ना वापस जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार घटना बगीचा सन्ना के बीच खैरापाठ की बताई जा रही है।जहां काले रंग की कार क्रमांक CG 14 MT 5830 में सवार युवकों ने सड़क पर उनकी गाड़ी रोककर उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने गाड़ी से खींचकर राकेश को बाहर निकाला और उनकी जमकर पिटाई कर दी और मोबाइल फोन छीन लिया, जो फिलहाल स्विच ऑफ बता रहा है।

घटना सन्ना थाना क्षेत्र के खैरापाठ की बताई जा रही है। पीड़ित जनपद सदस्य ने सन्ना थाने में रवि भगत, प्रियांशु उर्फ रिशु केसरी, प्रतीक सिंह (प्रतीक होटल वाला) और ख्वाजा खान, सभी सन्ना निवासी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक अन्य युवक भी कार में था,जिसने मारपीट में हिस्सा नहीं लिया।

सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे सन्ना तहसीलदार रोशनी तिर्की के खिलाफ की गई शिकायत को वजह बताया जा रहा है। बताया गया है कि राकेश गुप्ता आज दिन में बगीचा एसडीएम कार्यालय जाकर तहसीलदार के कथित दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उन्हें अकेला पाकर युवकों ने हमला कर दिया।राकेश गुप्ता ने बताया कि हमलावर भू माफिया हैं जिन्होंने कई जमीन पर कब्जा कर रखा है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख गणेशराम भगत भी जशपुर से सन्ना के लिए रवाना हो गए हैं।

घटना के बाद क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।खैरापाठ इलाके में हुई इस घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट