... ब्रेकिंग जशपुर : कैलाश गुफा में व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध बड़ी संख्या में जुटा संत समाज,सार्वजनिक ट्रस्ट बनाने की मांग हुई तेज,आमसभा में लोगों ने बताई सच्चाई,संस्था के सचिव ने कही ये बात।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : कैलाश गुफा में व्याप्त अनियमितताओं के विरुद्ध बड़ी संख्या में जुटा संत समाज,सार्वजनिक ट्रस्ट बनाने की मांग हुई तेज,आमसभा में लोगों ने बताई सच्चाई,संस्था के सचिव ने कही ये बात।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 06 अक्टूबर 2025 

कैलाश गुफा प्रांगण में बड़ी संख्या में संत समाज के लोगों ने आमसभा आयोजित कर यहां व्याप्त अनियमितताओं अव्यवस्थाओं के विरुद्ध मुखर होकर कड़ा प्रतिकार किया।उक्त आमसभा में यादव समाज सहित सर्व समाज के लोग हजारों की संख्या में उपस्थित हुए और आमसभा में अपनी बात रखी।

उल्लेखनीय है कि संत समाज के अनुयायियों में वयोवृद्ध सियाराम यादव के साथ बब्रूवाहन सिंह के पुत्र राजू सिंह द्वारा की गई मारपीट के बाद रविवार को पांच बिंदुओं पर संत समाज ने आमसभा का आयोजन कैलाश गुफा ने किया था।उक्त बैठक में संस्था के सचिव भी उपस्थित थे।

आमसभा की शुरुआत संत समाज ने पारंपरिक गुरु वंदना से करते हुए परम पूज्य गहिरा गुरु को नमन किया।

जिसके बाद हरिशंकर यादव ने मंच का संचालन करते हुए समाज के वरिष्ठजनों को मंच पर आमंत्रित किया।जिनमें श्री सोखाराम,बाल गोविंद यादव,सियाराम यादव,सुखलाल यादव,भागवत यादव,जुगनू यादव,चंद्रदेव यादव,लक्ष्मण यादव,घनश्याम यादव जी,अर्जुन यादव, बालमुकुंद यादव,राजेश अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,रमेश गुप्ता समेत अन्य वरिष्ठ शामिल रहे।

सन्ना से पधारे श्री इंद्र देव ने सभा को संबोधित करते हुए अपना वक्तव्य गुरु आवाहन से शुरु किया।उन्होंने परम पूज्य गहिरा गुरु महाराज को नमन करते हुए कहा कि 

कैलाश गुफा स्थल में बब्रूवाहन सिंह के पुत्र राजू सिंह द्वारा पकरीटोली निवासी वयोवृद्ध सियाराम यादव के साथ मारपीट किए जाने से पूरा समाज आक्रोशित है।यह इस आमसभा का पहला बिंदु है जिसपर सचिव के द्वारा बताया गया कि राजू सिंह द्वारा माफी मांगा गया है।


पीड़ित वृद्ध सियाराम यादव ने सभा को आपबीती बताते हुए अपनी करुण वेदना बयां की।उन्होंने बताया कि क्षमा केवल इस शर्त पर स्वीकार होगा कि कैलाश गुफा परिसर में राजू सिंह के समस्त अधिकार शून्य करते हुए अन्य योग्य व्यक्ति को जिम्मेदारी सौंपी जाए।

हरिशंकर यादव ने बताया कि गुरुजी ने जो सत्य शांति दया क्षमा का सूत्र दिया है उससे जिम्मेदार भटक कर अनैतिक कृत्य कर रहे हैं यह संत समाज का अपमान है। उन्होंने गुरुजी के सूत्र को अपने चरित्र स्वभाव में उतारने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि इसका पालन यदि यहां के लोग नहीं कर रहे तो यह गंभीर चिंता का विषय है।

नन्दगोपाल यादव ने बताया कि सनातन संत समाज की स्थापना 1943 में श्रावण अमावस्या के दिन ग़हिरा गुरु महाराज ने की।सत्य शांति दया क्षमा धारण करें,चोरी दारी हत्या मिथ्या का त्याग करें जैसे सूत्र व घरों में तुलसी स्थापना के क्रम के साथ उन्होंने सनातन संस्कृति को जीवंत रखने का कार्य किया है।कैलाश नाथेश्वर गुफा में उन्होंने अपनी तपशक्ति को शिवशक्ति रुप में स्थापित किया जहां सभी के कष्टों का दुखों का हरण भोलेनाथ करते हैं।इस स्थल में किसी प्रकार का अनैतिक कृत्य न हो यदि ऐसा कोई कृत्य करता है तो उसे बाहर करने के लिए हम सभी को कृत संकल्पित होना आवश्यक है।

संस्था के सचिव ने कहा कि सियाराम जी के साथ मारपीट की घटना बहुत गलत हुई है।घटना की निंदा करते हुए उन्होंने खेद व्यक्त किया।उन्होंने कहा मामले में राजू सिंह द्वारा क्षमा मांगा गया है और समाज को क्षमा करना चाहिए पर समाज द्वारा राजू सिंह को कैलाश गुफा के दायित्वों से हटाने के सवाल पर उन्होंने इसे अस्वीकार कर इस पर चर्चा उपरांत निर्णय लेने की बात कही।

वक्ताओं ने कैलाश गुफा में व्याप्त अनियमितताओं से संबंधित आमजन की हर छोटी बड़ी समस्या पर मुखर होकर अपनी बात रखी।जिसमें कैलाश गुफा के पट में ताला लगाए जाने का विषय गंभीरता से सामने आया।आमजन ने मांग की है कि तमाम सुरक्षा एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए तत्काल गुफा का द्वार खोला जाए जिसपर प्रबंधन की ओर से 15 दिनों के बाद का समय देते हुए इस पर पहल की बात कही गई है।

आम सभा में यह बात सामने आई कि कैलाश गुफा सार्वजनिक शिव धाम है जिसका निजीकरण किसी हाल में नहीं होना चाहिए।लाखों भक्तों का यहां आवागमन होता है ऐसे में यहां सार्वजनिक ट्रस्ट का गठन कर हर वर्ग के सामाजिक लोगों की भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जानी चाहिए।वर्तमान में कैलाश गुफा के आय व्यय की जानकारी संस्था द्वारा नहीं रखी जा सकी जिसपर संत समाज ने इसे सार्वजनिक करने की मांग करते हुए पारदर्शिता पूर्ण संचालन की मांग की।

पिछले बार समिति निर्माण में कई आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं जिसे दरकिनार कर मनमर्जी तरीके से समिति गठित करने की बात भी वक्ताओं ने कही।संस्था एवं कैलाश गुफा के जमीनों की जानकारी चाही गई जिसमें कई जमीनों के दुरुपयोग की बात भी सामने आई है।

फिलहाल कैलाश गुफा सामरबार संस्था द्वारा संचालित है जिसको लेकर संत समाज ने कड़ा प्रतिकार करते हुए स्वतंत्र सार्वजनिक ट्रस्ट बनाने की मांग की है।संस्था के सचिव ने सभी मांगों पर विचार कर कार्यवाही के लिए 45 दिनों का समय मांगा है जिसके बाद पुनः आमसभा रखे जाने की बात आमसभा में तय की गई है।

Post a Comment

1 Comments

Anonymous said…
अरे कोई भी व्यक्ति किसी बुजुर्ग व्यक्ति की बिना कोई बड़ी ग़लती के नहीं मरता है चिंतन करें, सायद सीता राम जी से इस विषय पर बात करनी चाहिए कि उन्होंने क्या कहा?।
2. जो विषय ब्रेकिंग न्यूज कर के लिखा गया है वह विषय ही लोगों के मन को भड़ काने वाली है जैसे संत समाज यानी पूरी छतिसो कुली जाती होती है ना कि कुछ जाती वर्ग के लोग, रही आम सभा की बात आम सभा का आवाहन मेरी समझ में या तो आश्रम अध्यक्ष कर सकता है या सचिव वो भी ट्रस्टियों के साथ बैठक कर विषय यदि आवश्यक लगे तो ।
3.रही कैलाश गुफा की बात इसे एक उदाहरण के साथ समझते हैं जैसे कि कोई भी व्यक्ति हमारे घर के पूजा घर या रसोई घर में नहीं जा सकता या घुस सकता है तो क्या कोई भी व्यक्ति हमारे आराध्य के गर्भ गृह में जा सकता है आज की परिप्रेक्ष्य में देखें तो कोई नशा करके जाएंगे तो कोई मांश भक्षण कर के तो कोई अपवित्र अवस्था में तो यह कैसे संभव है कि हर व्यक्ति अंदर जा सके ।
4. आप पिछली घटना को याद कीजिए कोई व्यक्ति ने एक बार नंदी महराज जी को नुक्सान पहुंचाया गया था जिसके बाद पुनः प्रतिष्ठा किया गया है तो यह सब घटनाओं को समझते हुए इस विषय में चर्चा नहीं करनी चाहिए ।
5.. यह विषय व्यक्तिगत झगड़ा हो सकता है इसे जबरन सामाजिक द्वंद का रूप दिया जा रहा है !

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट