... हजारों के हुजूम के बीच पत्थरगढ़ी,बढ़ रहा सामाजिक विषमता का दायरा,प्रसाशन को उठाना होगा कड़ा कदम ?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

हजारों के हुजूम के बीच पत्थरगढ़ी,बढ़ रहा सामाजिक विषमता का दायरा,प्रसाशन को उठाना होगा कड़ा कदम ?

जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जिले में स्वतंत्र साम्राज्य की हवा ने बड़ा रूप इख्तियार कर लिया है।आज वर्ग विशेष द्वारा बछराँव में हजारों के हुजूम के बीच पत्थरगढ़ी शिलालेख स्थापित कर जिले के लोगों को सावधान किया गया है।संगठन के लोगों का यह कृत्य निश्चित ही बेहद चिंताजनक है कई लोगों ने इसे संवैधानिक रूप से गलत बताया है।


बगीचा जनपद के कलिया,बुटंगा, बछराँव, सिहार डाँड़, रमसमा,पंडरीपानी,शाहीडाँड़ समेत आसपास के इलाको से हजारो लोगों के जुटने की खबर है।

जिले मे पांचवी अनुसूची क्षेत्र का उल्लेख करती शिलालेख में संविधान के नियमों को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किये जाने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

वहीं प्रसाशन द्वारा पहले ऐसा करने वाले लोगो को सचेत किया जा चुका है इसके बाद भी लोगों के हुजूम के बीच संगठन विशेष द्वारा अपने अस्तित्व का आगाज करना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब