... ब्रेकिंग जशपुर : कैलाश गुफा में मारपीट की घटना से भड़का सनातन संत समाज,5 अक्टूबर को हजारों अनुयायी करेंगे विशाल आमसभा,पाठ क्षेत्र में उबाल, श्रद्धालुओं ने तीर्थ स्थल के प्रबंधन पर उठाए सवाल।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : कैलाश गुफा में मारपीट की घटना से भड़का सनातन संत समाज,5 अक्टूबर को हजारों अनुयायी करेंगे विशाल आमसभा,पाठ क्षेत्र में उबाल, श्रद्धालुओं ने तीर्थ स्थल के प्रबंधन पर उठाए सवाल।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 04 अक्टूबर 2025

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कैलाश गुफा में वृद्ध अनुयायी के साथ हुई मारपीट की घटना ने पूरे सनातन संत समाज को झकझोर कर रख दिया है। घटना 21 सितंबर 2025 दिन रविवार की बताई जा रही है,जब पाठ क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ता सियाराम यादव निवासी पकरीटोली सरधापाठ के साथ पुजारी आवास परिसर में ही कथित रूप से सनातन संत समाज के अध्यक्ष बभ्रुवाहन सिंह के पुत्र राजू सिंह द्वारा मारपीट करते हुए उन्हें धमकी दी गई।

इस अपमानजनक घटना के विरोध में पूरे पाठ क्षेत्र में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।सैकड़ों गांवों के हजारों अनुयायियों ने 23 सितंबर को ग्राम पकरीटोली में एक आपात बैठक आयोजित कर, घटना की निंदा करते हुए तीर्थ स्थल के प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

श्रद्धालुओं ने यह भी निर्णय लिया है कि इस पूरे मामले पर न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 5 अक्टूबर 2025, दिन रविवार को कैलाश गुफा परिसर में दोपहर 11 बजे एक विशाल आमसभा आयोजित की जाएगी।

इस आमसभा में छत्तीसगढ़ के विभिन्न गांवों, नगरों और शहरों से गहिरा गुरु महाराज के अनुयायी सनातन संत समाज के पदाधिकारी, संस्था प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि और समाज के प्रमुख मुखिया उपस्थित रहेंगे।

आमसभा में कई प्रमुख मुद्दों पर वक्तागण अपनी राय रखेंगे।वरिष्ठजन इस पर ठोस रणनीति के साथ कड़े प्रतिकार की तैयारी में जुटे हैं।

इन मांगों पर संत समाज हुआ लामबंद

21 सितंबर को सियाराम यादव के साथ हुई मारपीट की जांच और दोषियों पर कार्रवाई।

कैलाश गुफा मंदिर का मुख्य पट खोले जाने की मांग।

तीर्थ स्थल परिसर में हो रहे अनैतिक कृत्यों पर रोक और जांच।

मंदिर संचालन की व्यवस्था में सुधार और पारदर्शी प्रबंधन की स्थापना।

मंदिर के समीप संस्था की भूमि से जुड़े विवाद पर चर्चा।

श्रद्धालुओं का कहना है कि कैलाश गुफा केवल एक मंदिर नहीं बल्कि हमारी आस्था का केंद्र है, और वहां हुई यह घटना असहनीय है।

सनातन समाज के लोगों ने प्रशासन और संबंधित संस्थाओं से तत्काल संज्ञान लेकर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।मामले में जिला कलेक्टर,एसपी समेत उच्चाधिकारियों को जानकारी देकर तत्काल कार्यवाही की मांग की गई है।फिलहाल संत समाज के लोग 5 अक्टूबर के आमसभा की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट