... दरख़्त ए नीम की कड़वाहट भा गई जशपुर वालों को,पूण्य प्रसून की चर्चा,मास्टर स्ट्रोक का कहर

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

दरख़्त ए नीम की कड़वाहट भा गई जशपुर वालों को,पूण्य प्रसून की चर्चा,मास्टर स्ट्रोक का कहर

  • (योगेश थवाईत)


जशपुर (पत्रवार्ता.कॉम) जब बात छोटे से गांव से निकलकर दिल्ली तक जा पंहुचे तो बात कुछ ख़ास होगी।बीती रात एबीपी के मास्टर स्ट्रोक में जशपुर की "पत्थरगढ़ी" अभियान को जगह मिलना ही मामले  की गंभीरता को सिद्ध करता है।

जिले के व्हाट्सअप ग्रुप्स समेत सोशल मीडिया पर कुछ छाया रहा तो बस और बस पूण्य प्रसून वाजपेयी का मास्टर स्ट्रोक जिसे जिले के लोगों ने खूब पसंद किया और खूब शेयर भी किया।खबर को लेकर प्रशासनिक महकमे में कितना हडकंप है यह तो नहीं पता पर जशपुर की राजनीती में खासा  उबाल देखने को मिल रहा है 


 "आखिर क्या था इस मास्टर स्ट्रोक में खास तो आपको बता दें कि" जब पूण्य प्रसून ने एंकरिंग के दौरान कहा आपको आदिवासी ग्रामीण इलाके में लिए चलते हैं और उस इलाके में संविधान लोकतंत्र लोग सुन सुनकर आजिज आ गए हैं आगे देखिये छत्तीसगढ़ का जशपुर जहाँ के लोग क्या बोल रहे हैं।"




बस क्या था लोगों की नजरें टिकी की टिकी रह गई आखिर ऐसा क्या है इस खबर में।इसे कव्हर करने आये संवाददाता ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ पूण्य प्रसून की एंकरिंग ने मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर तक पंहुचा दिया जिसे लोगों ने समय की मांग बताया है।



आपको बता दें कि पत्रवार्ता लगातार इस मुद्दे पर अपनी नजर बनाये हुए है ....फिलहाल हर किसी के स्मार्ट फोन पर चर्चा है तो बस इसकी .लोगों का कहना है संविधान दिल्ली से शुरू होता है लेकीन इस बार जशपुर का संविधान दिल्ली तक जा पंहुचा है

=======================
इससे जुडी अन्य ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें 




Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब