... Exclussive Patravarta-:जब पत्थरगढ़ी समर्थकों ने ग्राम सभा से माँगा जमानत का प्रस्ताव,पत्थरगढ़ी समर्थक ग्राम पंचायत की शरण में,फिर क्या हुआ ?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

Exclussive Patravarta-:जब पत्थरगढ़ी समर्थकों ने ग्राम सभा से माँगा जमानत का प्रस्ताव,पत्थरगढ़ी समर्थक ग्राम पंचायत की शरण में,फिर क्या हुआ ?


जशपुर (पत्रवार्ता.कॉम) पुरे प्रदेश में पत्थरगढ़ी को लेकर भ्रम फ़ैलाने वाले और शासन प्रशासन को अपने निशाने पर लेने वाले पत्थरगढ़ी समर्थक अंततः ग्राम सभा की शरण में आ गए हैं।यहीं नहीं उन्होंने बाकायदा ग्राम पंचायत की ग्राम सभा से अपने जेल भेजे गए साथियों का जमानत प्रस्ताव भी माँगा।फिर क्या हुआ आगे पढ़ें ....


मामला है जशपुर के बगीचा विकासखंड के कलिया ग्राम पंचायत का जहाँ शनिवार को दोपहर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।जिसमे पत्थरगढ़ी समर्थक समेत गाँव के अन्य लोग शामिल हुए यहाँ उपस्थित लोगों में सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासियों ने उस मांग को एक सिरे से ख़ारिज कर दिया जिसे पत्थरगढ़ी समर्थक प्रस्ताव के रूप में मांग रहे थे


"पत्थरगढ़ी समर्थकों का कहना था
 की ग्राम पंचायत की सभा में उनके जेल
 गए साथियों के जमानत का प्रस्ताव पास कर उन्हें दिया जाए "

सुबह से ही उक्त मामले की भनक ग्रामीणों को लग गई थी लिहाजा पहले से ही दुसरे पक्ष ने अपना मन बना लिया था वहीँ गाँव में एक बार फिर से तनाव की स्थिति निर्मित होती दिखी ..हांलाकि जुबानी हो हल्ले के बीच सचिव समेत ग्राम सभा के अध्यक्ष ने ग्रामवासियों की सहमती से जेल गए लोगों के जमानत का प्रस्ताव नहीं दिया 

जिससे पत्थरगढ़ी समर्थक व् ग्रामीणों के बीच एक बार फिर से तनाव उभर कर सामने आ गया ।मामले में दिलचस्प पहलु यह है कि जिन पत्थरगढ़ी समर्थकों ने न लोकसभा न राज्यसभा सबसे ऊँची ग्राम सभा के नारे लगाकर शासन प्रशासन का विरोध किया था आज वहीँ ग्राम पंचायत की सभा में अपने साथियों के जमानत का प्रस्ताव मांगते नजर आये ...

आपको बता दें की पत्थलगढ़ी मामले में पूर्व आईएएस समेत लगभग आठ लोग जेल में बंद हैं जिनपर संविधान की गलत व्याख्या करने समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज है .....
==========================
इससे जुडीं अन्य खबरें

पत्थरगढ़ी गलत नहीं,संविधान को तोड़मरोड़ कर उसमें लिखना गलत- रामविचार नेताम



        पत्थरगढ़ी का मास्टर माइंड गिरफ्तार,रिटायर्ड आईएएस समेत ओएनजीसी का अधिकारी शामिल,जानिए क्या था मास्टर प्लान






Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब