... पत्थरगढ़ी गलत नहीं,संविधान को तोड़मरोड़ कर उसमें लिखना गलत- रामविचार नेताम

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पत्थरगढ़ी गलत नहीं,संविधान को तोड़मरोड़ कर उसमें लिखना गलत- रामविचार नेताम

प्रदेश के गंभीर मुद्दों पर रामविचार नेताम ने बेबाकी से रखी अपनी बात 

बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) आदिवासी नेता व राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने पत्थरगढ़ी का समर्थन किया है। नेताम ने कहा कि पत्थरगढ़ी गलत नही है, केवल राजनीतिकरण के कारण उसमें संविधान को तोड़मरोड़ कर लिखा गया है वह गलत है। 

चुनाव करीब है ऐसे में कुछ लोग पत्थरगढ़ी का राजनीतिक
 लाभ लेना चाहते हैं। नेताम ने बताया कि ये जल जंगल और 
जमीन की लड़ाई,अस्तित्व की लड़ाई है। लोगों का प्रकृति के साथ 
अटूट सम्बन्ध है लिहाज़ा ये हमेशा जारी रहने वाला आंदोलन है।

महासमुंद विधायक विमल चोपड़ा के साथ हुए मारपीट के मामले पर नेताम ने कहा कि ये घटना लोकतंत्र की हत्या है।  यहां सभी को बोलने का, अपनी बात रखने का अधिकार है। कोई भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी इतनी बेरहमी से पेश आये, लोकतंत्र ऐसे आचरण की स्वीकृति नही देता है। मामले में मुख्यमंत्री ने खुद संज्ञान लिया है, और जानकारी मंगाई है।

उन्होंने पुलिस परिवार आंदोलन के संबंध में कहा कि सरकार उनकी सभी मांगो पर विचार - विमर्श कर रही है।
======================
प्रदेश की बदहाल  स्वास्थ्य सेवा 
विडंबना-स्वास्थ्य सेवा के अभाव में दम तोड़ता पहाड़ी कोरवा,कभी स्व दिलीप सिंह जूदेव के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते थे,अब नहीं मिल पा रहा मुकम्मल इलाज

दूसरी बार के पीएम में पता चला कि पहली बार पोस्टमार्टम हुआ ही नहीं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब