... ब्रेकिंग जशपुर : कैलाश गुफा विवाद के बाद आगे की रणनीति पर मंथन, 31 दिसंबर को यादव समाज की चिंतन बैठक,CM ले मिलकर रखेंगे अपना पक्ष।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग जशपुर : कैलाश गुफा विवाद के बाद आगे की रणनीति पर मंथन, 31 दिसंबर को यादव समाज की चिंतन बैठक,CM ले मिलकर रखेंगे अपना पक्ष।

जशपुर/बगीचा,टीम पत्रवार्ता,29 दिसंबर 2025

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कैलाश गुफा से जुड़े विवाद और पूर्व में हुई घटनाओं के बाद अब समाजिक स्तर पर आगे की रणनीति तय करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी क्रम में यादव समाज पाठ क्षेत्र द्वारा 31 दिसंबर 2025 को चुंदा पाठ में एकदिवसीय चिंतन बैठक आयोजित की जा रही है।जिसमें कैलाश गुफा स्थित रिजर्व फॉरेस्ट में पेड़ों की अवैध कटाई समेत अन्य गंभीर मुद्दों पर विचार मंथन कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि 21 सितंबर 2025 को पाठ क्षेत्र के सनातन संत समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता सियाराम यादव के साथ कैलाश गुफा परिसर स्थित पुजारी आवास में कथित रूप से मारपीट और धमकी की घटना सामने आई थी। इस घटना के बाद पूरे पाठ क्षेत्र और सनातन समाज में आक्रोश फैल गया था। विरोध स्वरूप 23 सितंबर को ग्राम पकरीटोली में आपात बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें कैलाश गुफा तीर्थ स्थल के प्रबंधन और व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए गए थे।

इसी क्रम में 5 अक्टूबर 2025 को कैलाश गुफा परिसर में संस्था के सचिव की उपस्थिति में विशाल आमसभा आयोजित की गई थी, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से गहिरा गुरु महाराज के अनुयायी, सनातन संत समाज के पदाधिकारी, संस्था प्रतिनिधि और समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए थे।

आमसभा में न्याय, पारदर्शिता और तीर्थ स्थल की गरिमा बनाए रखने को लेकर एकजुटता दिखाई गई थी।कैलाश गुफा का पट आम जन मानस के लिए खोले जाने की मांग रखी गई थी।तीर्थ क्षेत्र को सार्वजनिक ट्रस्ट का गठन कर संचालन की मांग की है थी।

अब पिछली बैठकों और आमसभा में उठे मुद्दों को लेकर 31 दिसंबर को होने वाली चिंतन बैठक में समाज के प्रबुद्धजन, युवा वर्ग, माताएं-बहनें और धर्मप्रेमी अनुयायी सामाजिक मर्यादा के दायरे में अपने सुझाव देंगे और आगे की दिशा तय करेंगे।

बैठक में होंगे प्रमुख विषय

  • सियाराम यादव के साथ हुई घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग थी।
  • कैलाश गुफा मंदिर का मुख्य पट खोलने की मांग है।सार्वजनिक ट्रस्ट गठन की मांग।
  • तीर्थ स्थल परिसर में हो रही असामाजिक गतिविधियों पर नियंत्रण और जांच।
  • मंदिर संचालन व्यवस्था में सुधार और पारदर्शिता पूर्ण आय व्यय प्रबंधन।
  • संस्था की भूमि से जुड़े विवादों पर विचार
  • संत समाज के वरिष्ठजनों के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने का विरोध

समाज का कहना है कि कैलाश गुफा केवल एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था और पहचान का प्रतीक है, और उसकी गरिमा से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा।

सनातन समाज और यादव समाज द्वारा पूर्व में जिला प्रशासन, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की जा चुकी है। 

समाज ने स्पष्ट किया है कि यदि न्यायोचित कदम नहीं उठाए गए, तो आगे आंदोलनात्मक रास्ता भी अपनाया जा सकता है।

फिलहाल यादव समाज पाठ क्षेत्र के लोग 31 दिसंबर की चिंतन बैठक को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट