... पत्थरगढ़ी मामला - मास्टर माइंड के बाद पुरे नेटवर्क को सम्हालने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,अब तक कुल 7 गिरफ्तारियां

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

पत्थरगढ़ी मामला - मास्टर माइंड के बाद पुरे नेटवर्क को सम्हालने वाले चार आरोपी गिरफ्तार,अब तक कुल 7 गिरफ्तारियां

जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जिले में पत्थरगढ़ी को लेकर घमासान मचा हुआ है वहीँ प्रदेश की सियासत धर्म और राजनीति के बीच कई सवालों को लेकर कटघरे में हैं।पिछले 10 दिनों में हर रोज नए घटनाक्रम को लेकर पत्थरगढ़ी सुर्खियों में बना हुआ है।इस बार पत्थरगढ़ी के लिए गांव गांव तक लोगों को उकसाने वाले चार आरोपियों को बगीचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है| 

            आरोपी सुधीर एक्का ,मिलियन कुजूर ,जगदेव मिंज ,दाऊद कुजूर
"कल सोमवार को पत्थरगढ़ी के मास्टरमाइंड जोसेफ तिग्गा, हेरमोन किंडो व फुलजेन्स एक्का की गिरफ्तारी के बाद आज बगीचा पुलिस ने चार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की है जिन्होंने पत्थरगढ़ी प्रकरण में बतौर प्रचारक मुख्य भूमिका निभाई थी।"

एसडीओपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि 4 आरोपी दाऊद कुजूर,मिलियन कुजूर, सुधीर एक्का व जगदेव मिंज को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।उक्त आरोपी बछराँव व सिहारडाँड़ के रहने वाले हैं।जिनका तगड़ा नेटवर्क था और पूरे अभियान में इनकी मुख्य संलिप्तता थी।


यहाँ क्लिक करें 👇 
पत्थलगड़ी पर बोले नंद कुमार साय,मुझे नहीं लगता कि आदिवासी गलत कर रहे हैं,क्लिक करें पढ़ें बेबाक इंटरव्यू

आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियों के संकेत मिल रहे हैं|आपको बता दें कि अधिकारीयों को बंधक बनाये जाने के मामले में,बलवा,शासकीय कार्य में बाधा समेत कई धाराओं के तहत लगभग दो दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है जिनमे से 7 लोगो की गिरफ्तारी हो गई है बाकी लोग जल्द गिरफ्तार किये जा सकते हैं |
=========================
यहाँ अन्य इससे जुडी खबर ...क्लिक करें
        पत्थरगढ़ी मामले में बंधक बनाए गए अधिकारी कर्मचारी रिहा,एसपी ने की पुष्टि।






Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब