... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "नम हुआ जशपुर" युध्दवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर पंहुचा "जशपुर",छोटू बाबा अमर रहें के नारों से गूंजा आगडीह हवाई पट्टी,विजय विहार पैलेस में होगा "अंतिम दर्शन" कल निकलेगी "अंतिम यात्रा" दी जाएगी मुखाग्नि...जिले के व्यापारियों ने सभी प्रतिष्ठान बंद कर दी श्रद्धांजलि,जिला प्रशासन समेत बीजेपी के नेता मौजूद।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : "नम हुआ जशपुर" युध्दवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर पंहुचा "जशपुर",छोटू बाबा अमर रहें के नारों से गूंजा आगडीह हवाई पट्टी,विजय विहार पैलेस में होगा "अंतिम दर्शन" कल निकलेगी "अंतिम यात्रा" दी जाएगी मुखाग्नि...जिले के व्यापारियों ने सभी प्रतिष्ठान बंद कर दी श्रद्धांजलि,जिला प्रशासन समेत बीजेपी के नेता मौजूद।

 



जशपुर, टीम पत्रवार्ता,21 सितंबर 2021

BY योगेश थवाईत

स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र व पूर्व चंद्रपुर विधायक युध्दवीर सिंह जूदेव का पार्थिव शरीर आज हवाई मार्ग के द्वारा बैंगलोर से जशपुर लाया गया।जहां उनके समर्थकों व परिवार के लोगों के साथ स्थानीय प्रशासन उपस्थित रहा।पूरे सम्मान के साथ उनके पार्थिव देह को जशपुर स्थित उनके विजय विहार पैलेस लाया गया।

जशपुर के आगडीह हवाई पट्टी में स्वर्गीय जूदेव के पार्थिव शरीर को लेने के लिए जिला प्रशासन समेत यहां बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय,पूर्व मंत्री गणेश राम भगत,नरेश नंदे समेत बीजेपी के कार्यकर्ता व जूदेव समर्थक मौजूद थे।आंखों में नमी के साथ समर्थकों ने अपने चहेते छोटू बाबा का शव  से उतारा और विजय विहार पैलेस के लिए रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि यहां स्वर्गीय जुदेव के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिये रखा गया है।कल सुबह 11 बजे विजय विहार पैलेस से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।

छत्तीसगढ़ के युवा दिलों की धड़कन माने जाने वाले युध्दवीर सिंह जूदेव जिन्हें समर्थक प्यार से छोटू बाबा कहकर बुलाते थे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।पुरे जशपुर जिले में शोक की लहर है।जशपुर का स्थानीय बाजार पुरी तरह से बंद है वहीं बगीचा में भी व्यापारियों ने अपनी प्रतिष्ठानें बंद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

वीडियो






Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब