... "रियासत की सियासत"पहुंची सड़कों पर,असली जूदेव कौन...? "बड़ा सवाल"

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

"रियासत की सियासत"पहुंची सड़कों पर,असली जूदेव कौन...? "बड़ा सवाल"

जूदेव" के नाम का हो रहा फर्जी दुरुपयोग
"परमहंस की कलम से जूदेव परिवार का संदेश"

जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) लोगों के दिलों में राज करने वाले,लबों पर वीरता की छाप छोड़ने वाले "जूदेव" अब अपने ही "रियासत" में "सियासत" के शिकार हो गए हैं..मुद्दा चुनावी न सही पर अपने अस्तित्व का है,अपने अधिकारों का है...हो न हो यह भी राजनीती का ही एक हिस्सा हो सकता है 


दरअसल "जूदेव परिवार"पर हावी होती राजनीति को लेकर स्व जूदेव के दोनों कंधे बेहद संजीदा नजर आ रहे हैं एक ओर जहाँ चंद्रपुर विधायक युद्धवीर अपनी दूसरी सियासी जमीन तलाश रहे हैं वहीँ दूसरी ओर प्रबल प्रताप सिंह जूदेव अपने पिता के घर वापसी अभियान को लेकर लोगों के बीच अपनी जगह बनाने में लगे हैं इन सबके बीच स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बाद जशपुर के तीनों सीटों पर बीजेपी की जीत से संगठन ने "रणविजय सिंहदेव "को राज्यसभा सांसद बना दिया
तिलमिलाहट तब और अधिक बढ़ गई जब उनके भाई 
विक्रमादित्य सिंहदेव ने  अपनी पत्नी जया सिंहदेव 
को जूदेव परिवार की बहु बताकर कोटा से 
बीजेपी के टिकट की दावेदारी का ऐलान कर दिया
जिससे जूदेव परिवार भी सकते में है

आपके जेहन में सवाल उठाना लाजिमी है आखिर अचानक यह मुद्दा सामने कैसे आ गया तो आपको बता दें की जब बात घर से निकलकर सड़कों पर आ जाती है तो वह सुर्खियाँ बन जाती है कुछ ऐसा ही हुआ और मामला सबके सामने ....दरअसल सोशल मिडिया पर "परमहंस अग्रज"जो जूदेव परिवार के बेहद करीबी माने जाने हैं उनके मोबाईल से व्हाट्सअप ग्रुप में एक सुचना प्रसारित की गई जिसमें  लिखा है 

आवश्यक सूचना
पिछले 5-6 सालों से जब से स्व कुमार दिलीप सिंह जुदेव का देहांत हुआ तो कुछ दूर के रिश्ते दार स्वयं को जुदेव जी का पुत्र बन कर पूरे प्रदेश में घुम रहे हैं और अपने आप को श्री जुदेव का उत्तारधिकारी बनने में लगे हुये हैं,हद तो तब हो गयी जब हमारे दल ने भी गलती से एक सिंह देव को जुदेव समझ के राज्य सभा का सांसद बना दिया और अब पछता रही है ठीक वैसे उनके छोटे भाई भी अपने को जुदेव बता कर अपनी राजनीती चमकाने में लगे हैं
स्व श्री दिलीप सिंह जूदेव के तीन ही पुत्र हैं
 स्व श्री शत्रूंजय प्रताप सिंह जूदेव,श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जो वर्तामान में जुदेव जी के घर वापसी अभियान के प्रमुख हैं और तीसरे श्री युद्धवीर सिंह जुदेव हैं जो लगातार दूसरी बार चन्द्रपुर के विधायक हैं और छग ब्रेवरेज कार्पोरेशन के अध्यक्ष व काबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त हैं और इसके अलावा सब फर्जी लोग जुदेव का नाम इस्तेमाल कर रहें हैं........

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब