... बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता : मां कमला श्री राइस मिल के प्रोपराइटर एवं संचालक के विरुद्ध जुर्म दर्ज,सत्यापन में 875 क्विंटल धान कम पाए जाने पर की गई है कार्रवाई,बड़ा सवाल धान की बड़ी खेप की जांच कब..? हजारों क्विंटल धान की अफरातफरी में क्या प्रबंधक व अन्य लोगों तक पंहूचेगी जांच टीम..?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

बिग ब्रेकिंग पत्रवार्ता : मां कमला श्री राइस मिल के प्रोपराइटर एवं संचालक के विरुद्ध जुर्म दर्ज,सत्यापन में 875 क्विंटल धान कम पाए जाने पर की गई है कार्रवाई,बड़ा सवाल धान की बड़ी खेप की जांच कब..? हजारों क्विंटल धान की अफरातफरी में क्या प्रबंधक व अन्य लोगों तक पंहूचेगी जांच टीम..?

जशपुर,टीम पत्रवार्ता, 31 जनवरी 2024

By योगेश थवाईत

पत्थलगांव क्षेत्र में राईस मिलर द्वारा धान की अफ़रातफरी मामले में लगातार नए परत खुलते जा रहे हैं।सूत्रों की मानें तो पत्थलगांव के आसपास के सभी केंद्रों में धान की बड़ी अफरातफरी हुई है जिसमें अब तक जांच शुरु नहीं हुई है।फिलहाल प्रशासनिक कार्यवाही में पत्थलगांव के पालीडीह स्थित मां कमला श्री राइस मिल में 2187 बोरी धान कम पाया गया जिसमें मिल संचालक व मालिक दोनों पर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

यह भी पढ़ें 

क्लिक करें - राईस मिलर की बड़ी गड़बड़ी उजागर

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों 23 जनवरी 2024 को खाद्य विभाग, स्टेट वेयर हॉउस, मार्कफेड की सयुंक्त टीम द्वारा पालीडीह स्थित मां कमला श्री राइस मिल में जांच एवं भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान मिल के संचालक आयुष अग्रवाल मौजूद रहे। भौतिक सत्यापन में स्टॉक से 875 क्विंटल धान (2187 बोरी) कम पाया गया। साथ ही कस्टम मिलिंग से सम्बन्धित मासिक विवरण आवक-जावक पंजी, बी-1 रजिस्टर संधारण नहीं किया गया था।

इस प्रकार मां कमला श्री राइस मिल के संचालक आयुष अग्रवाल निवासी पत्थलगांव एवं मिल की प्रोपराइटर श्रीमती अलका अग्रवाल के द्वारा आवश्यक  वस्तु अधिनियम 1955 तथा  छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल  उपार्जन आदेश 2016 का स्पष्ट उलंघन किया जाना पाया गया । खाद्य विभाग द्वारा मां कमला श्री राइस मिल के संचालक श्री आयुष अग्रवाल निवासी पत्थलगांव एवं मिल की प्रोपराइटर श्रीमती अलका अग्रवाल के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 3/7 के तहत तथा छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट