... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कैलाश गुफा मेले की जमीन पर कब्जे का आरोप,कई ग्राम पंचायत के सरपंच समेत ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार,कहा पूर्व निर्धारित शासकीय जमीन पर लगे मेला,SDM ने दोनों पक्षों को किया तलब...।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : कैलाश गुफा मेले की जमीन पर कब्जे का आरोप,कई ग्राम पंचायत के सरपंच समेत ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार,कहा पूर्व निर्धारित शासकीय जमीन पर लगे मेला,SDM ने दोनों पक्षों को किया तलब...।

जशपुर,टीम पत्रवार्ता,30 जनवरी 2025

जिले के प्रसिद्ध शिवधाम में महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले कैलाश गुफा मेले को लेकर इस वर्ष बड़ा विवाद सामने आया है। आसपास की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने कैलाश गुफा समिति के कुछ लोगों पर मेला स्थल बदलकर जमीन पर कब्जा करने का सीधा आरोप लगाया है। इस संबंध में कलेक्टर जशपुर को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि प्रति वर्ष महाशिवरात्रि पर तीन से चार दिन का पारंपरिक मेला कैलाश गुफा के पश्चिम दिशा में स्थित ठाकुर घर के नीचे शासकीय मैदान में लगाया जाता था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वहां चार चबूतरों का निर्माण भी कराया गया है।

लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो–तीन वर्षों से कैलाश गुफा समिति के कुछ सदस्य जानबूझकर मेला स्थल को झिमना पाठ स्थित वन विभाग की प्लांटेशन नर्सरी में शिफ्ट कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मेला लगाने के बहाने नर्सरी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। इससे न केवल वन विभाग की भूमि और पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि लगाए गए पौधे भी नष्ट हो रहे हैं।लोगों का कहना है कि मेला स्थल बदलकर बार बार जमीन पर कब्जा किया जाता है।

ग्राम पंचायत सारुढाब, सोनगेरसा और गायबुड़ा में हुई बैठक में इस मुद्दे पर कड़ा विरोध जताया गया। तीनों पंचायतों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कहा है कि मेला केवल पूर्व निर्धारित शासकीय मैदान में ही लगाया जाएगा और इसका संचालन ग्राम पंचायतों के माध्यम से किया जाएगा।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि 14 फरवरी 2026 से 16 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि मेले की अनुमति पुराने स्थल के लिए दी जाए तथा वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से मेला लगाने और कब्जे की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन की प्रतिलिपि एसडीएम बगीचा, सन्ना तहसीलदार, जनपद पंचायत बगीचा के सीईओ और चौकी प्रभारी पंडरापाठ को भी भेजी गई है।

ग्राम पंचायत सारुढाब, सोनगेरसा, गायबुड़ा सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

मामले में एसडीएम प्रदीप राठिया ने बताया कि उक्त मामले के साथ कैलाश गुफा मंदिर का ताला खुलवाने संबंधी मामले में उन्होंने आज दोनों पक्षों को बैठक के लिए बुलाया है जिसमें दोनों पक्षों को सुनकर मामले का निराकरण किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट