जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 23 दिसंबर 2025
एक ओर जहां संविधान में अंतरजातीय विवाह के लिए विशेष प्रोत्साहन के नियम बनाकर इसे सामाजिक मान्यता दी गई है वहीं दूसरी ओर जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र में एक युवती पिछले दस वर्षों से प्रताड़ित हो रही है।मामला तब बढ़ गया जब अपनी मां के ईलाज के लिए युवती अपने मायके आई और वहां उनके समाज के कुछ दबंग युवती के साथ जातिगत गाली गलौज और मारपीट करने लगे।
मामला है बगीचा थाना क्षेत्र के परसाडांड़ का है जहां श्रीमती गुलापी बाई ने पुलिस थाने में लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि उनकी शादी जुरगुम निवासी संतोष पैंकरा (कंवर समाज) से हुई है।युवती अंबिकापुर में अपने पति व बच्चे के साथ निवासरत है।युवती 20 दिसंबर को अपनी मां के इलाज के लिए परसाडांड आई हुई थी जहां मंगलवार को घर के सामने सड़क में खड़ी थी इस दौरान गांव के नंदनी यादव, नबीलाल, कृष्णा यादव युवती को देखकर बोलने लगे कि तुम कंवर जाति में शादी किए हो तुम यहां फिर आ गए हो पहले भी केस किए थे मेरा क्या बिगाड़ लिए कहते हुए जातिगत गाली गलौज और हाथापाई करने लगे।
घटना के दौरान गांव के अन्य लोग भी वहां मौजूद थे जो घटना को देखे हैं। युवती ने बताया कि पिछले दस वर्षों से वह जातिगत ताने सुनकर परेशान है उनके बच्चे को भी वे जातिगत टिप्पणी करते हैं जिसके कारण उनका परिवार मानसिक रुप से परेशान है।
बहरहाल मामले में बगीचा पुलिस के पास शिकायत पहुंची है जिसमें पुलिस मामले की जांच कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा भी शिकायत किए जाने की खबर आ रही है। जांच के बाद उक्त मामले में पुलिस वैधानिक कार्यवाही की बात कर रही है।



0 Comments