... ब्रेकिंग पत्रवार्ता :"सांसद की दो टूक" "कलेक्टर से कहा" गैर जिम्मेदार BMO पर तत्काल करें कार्यवाही अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन तैयार रहे,अंततः परिजनों के धरना देने के डेढ़ घंटे बाद पंहुचा शव वाहन,दोपहर से मर्च्युरी में पड़ी थी 2 लाश

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता :"सांसद की दो टूक" "कलेक्टर से कहा" गैर जिम्मेदार BMO पर तत्काल करें कार्यवाही अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन तैयार रहे,अंततः परिजनों के धरना देने के डेढ़ घंटे बाद पंहुचा शव वाहन,दोपहर से मर्च्युरी में पड़ी थी 2 लाश

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,11 सितम्बर 2021

BY योगेश थवाईत 

जिले के बगीचा में सड़क हादसे में 2 लोगो की मौत के 4 घंटे बाद भी शव वाहन नहीं पंहुचने पर सांसद गोमती साय ने स्वास्थ्य विभाग को आड़े हाथों लिया है उन्होंने संबंधित बीएमओ पर तत्काल  कार्यवाही की मांग की है

देखिये नारेबाजी का वीडियो 

उल्लेखनीय   है कि जशपुर जिले के बगीचा में आज दोपहर लगभग 12 बजे सड़क दुर्घटना में 2 लोगो की मौत के बाद शव वाहन की व्यवस्था नही हुई और मरीज के परिजन शाम तक शव वाहन के लिए भटकते रहे।इस बीच सीएमएचओ ने अस्पताल परिसर के मर्च्युरी में ही पीएम का निर्देश दे दिया था जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया थाअंततः शाम साढ़े 5 बजे के आसपास कांसाबेल से शव वाहन बगीचा पंहुचा और फिर उनका पोस्टमार्टम कराया गया।

शव वाहन उपलब्ध न होने को लेकर सांसद गोमती साय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जशपुर कलेक्टर महादेव कावरे से बात की और तत्काल बगीचा स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह BMO को हटाने के निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि यदि BMO पर कार्यवाही नही होती है तो भविष्य में इसका अंजाम भुगतने के लिए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन तैयार रहे। 

उन्होंने कहा कि लगातार वहां की शिकायतें आते रहती है बगीचा पाठ क्षेत्र होने के कारण कोरवा आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र है जीवन दीप समिति में पर्याप्त पैसे होने के बावजूद ऐसी जगह में मुक्तांजली वाहन का खराब होना दुर्भाग्य पूर्ण है जो प्रदेश की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलता है ऐसे अधिकारी जो विभाग चला नही सकते उन्हें प्रशासन तत्काल हटाकर ऐसे अधिकारी को प्रभार दे जो विभाग को सही ढंग से चला सके।

इधर मामले में परिजन व जनप्रतिनिधि अनिल जायसवाल,मुकेश शर्मा व हरीश बारीक लगभग डेढ़ घंटे तक नारेबाजी करते रहे और अस्पताल परिसर में ही धरना में बैठ गए थे।अंततः एसडीओपी अलीम खान, तहसीलदार अविनाश चौहान व टीआई एसआर भगत मौके पर पंहुचे और शव वाहन की व्यवस्था कर शव को पीएम के लिए रवाना किया।स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ परिजन लगातार व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे हैं।वहीँ नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीडी बाखला पुरे मामले को लेकर गंभीर बने रहे जिन्होंने पुरी जिम्मेदारी से प्रशासनिक अधिकारीयों व चिकित्सकों से बात कर समस्या के समाधान का प्रयास किया।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब