... ब्रेकिंग पत्रवार्ता :- डॉ रमन सिंह की "दो टूक" पहले अपनी अवकात देखो ,100 दिन में बहकने लगे हैं लोग,आंय बांय सांय बोल रहे हैं लोग...?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


ब्रेकिंग पत्रवार्ता :- डॉ रमन सिंह की "दो टूक" पहले अपनी अवकात देखो ,100 दिन में बहकने लगे हैं लोग,आंय बांय सांय बोल रहे हैं लोग...?



By योगेश थवाईत

जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम ) विधानसभा में हुई करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ की बिगड़ी हुई राजनैतिक फिजा को सुधारने का काम डा रमन सिंह ने तेज कर दिया है .....लोकसभा के सबसे बड़े बीजेपी वोट बैंक वाले पाठ क्षेत्र के चम्पा में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा रमन सिंह पंहुचे जहाँ हजारों की संख्या में उन्हें जनसमर्थन मिला


उन्होंने कहा कि 15 वर्षों तक उन्होंने केवल देने का काम किया है अब देशहित में वे पहली बार जनता से मांगने आए हैं और उन्हें विश्वास है कि यहाँ कि जनता इस बार उन्हें निराश नहीं करेगी 

यहाँ आमसभा की शुरुआत उन्होंने स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव को याद करते हुए किया।उन्होंने कहा कि जिस मेहनत से स्वर्गीय जूदेव जी ने यहाँ बीजेपी की जमीं तैयार की इस क्षेत्र को सुरक्षित बनाये रखा ...उसे अक्षुण बनाए रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है .....देशहित व क्षेत्रहित में उन्होंने गोमती साय और नरेन्द्र मोदी के पक्ष में वोट की अपील की 



रायगढ़ लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया द्वारा दिए गए बयान नरेन्द्र मोदी को फांसी पर लटकाए जाने के सवाल पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 


पता नहीं सत्ता का मद कैसे चढ़ता है लोगों को
अभी तो सौ दिन ही हुए हैं ...
हम लोग 15 साल सरकार में थे ....
और 100 दिन में ही बहकने लगे हैं लोग ..
वही हाल भूपेश का है वही हाल राठिया का है .....
अरे पहले अपनी अवकात देखो .....
कहाँ प्रधानमंत्री ...किसी भी पार्टी का हो प्रधानमंत्री हो ...
इस पद के लिए सम्मान प्रदर्शित करना पड़ता है  






1

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट