... बड़ी खबर :- लालजीत सिंह राठिया के बिगड़े बोल कहा..मोदी को फांसी पर चढ़ाने का समय आ गया..?

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बड़ी खबर :- लालजीत सिंह राठिया के बिगड़े बोल कहा..मोदी को फांसी पर चढ़ाने का समय आ गया..?


जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) जशपुर में चुनाव प्रचार के दौरान आमसभा को संबोधित करते हुए रायगढ़ लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया के बिगड़े बोल...
 कहा नरेंद्र मोदी को फांसी पर
 लटकाने का समय आ गया है 
आप लोग लालजीत राठिया को 
जीताकर नरेंद्र मोदी को फांसी पर
चढ़ा सकते हैं।

बीते मंगलवार को जशपुर के नारायणपुर में रायगढ़ लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत राठिया चुनाव प्रचार के लिए पंहुचे थे जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया और सीधा प्रहार नोटबन्दी पर करते हुए कहा कि

 नोटबन्दी देश का सबसे बड़ा डाका हुआ जो हर घर मे हुआ,हर अधिकारी का हुआ,हर कर्मचारी का हुआ हर किसान का हुआ हर व्यवसायी का हुआ।

नोटबन्दी का डाका नरेंद्र मोदी ने किया है।सबसे बड़ा झूठ भी नरेंद्र मोदी ने कहा है कि 100 दिन में काला धन नहीं आया तो मुझे चौराहे पर फांसी में लटका देना।

लालजीत राठिया ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब नरेंद्र मोदी को फाँसी पर लटकाने का समय आ गया है।23 अप्रैल को आप लोग लालजीत सिंह राठिया को जीताकर नरेंद्र मोदी को फांसी पर लटका सकते हैं।

फिलहाल लालजीत के बयान से जशपुर से लेकर केंद्र तक की सियासत में खासा उबाल आ गया है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी इस बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

देखें वीडियो


लालजीत सिंह राठिया,कांग्रेस प्रत्याशी रायगढ़ लोकसभा

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट