... खबर लगातार:- आईडी खलखो के खिलाफ शिकायत लेकर पंहुचे बीईओ,SDM के निर्देश पर तहसीलदार ने तुड़वाया ताला,नहीं थम रहा हाईस्कूल विवाद ..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


खबर लगातार:- आईडी खलखो के खिलाफ शिकायत लेकर पंहुचे बीईओ,SDM के निर्देश पर तहसीलदार ने तुड़वाया ताला,नहीं थम रहा हाईस्कूल विवाद ..



जशपुर(पत्रवार्ता) इन दिनों बगीचा के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य पद को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।विवाद इस कदर बढ़ गया है कि पूर्व प्रभारी प्राचार्य आईडी खलखो के द्वारा पिछले शनिवार को विद्यालय के प्राचार्य कक्ष व स्थापना शाखा में ताला ताला लगवा दिया गया था जिसके कारण स्टाफ अपनी उपस्थिति तक दर्ज नहीं कर पा रहे थे वहीँ विद्यालयीन कार्य भी प्रभावित हो रहा था

मामले में बागीचा बीईओ व प्राचार्य को जिला शिक्षा अधिकारी ने आईडी खलखो के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराए जाने का निर्देश दिया था जिसके बाद बगीचा बीईओ एमआर यादव,प्राचार्य एसएस ठाकुर व स्टाफ के साथ बगीचा थाना पंहुचे और आईडी खलखो के द्वारा बलपूर्वक कमरों में ताला लगाकर शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने व अपनी अनुपस्थिति अवधि का वेतन निकलने के लिए धमकी देने के कारण अपराधिक प्रकरण दर्ज करने का आवेदन प्रस्तुत किया

जिसपर थाना प्रभारी द्वारा उन्हें विभागीय मामले की जाँच रिपोर्ट लाने व सक्षम उच्च अधिकारी के पत्र के साथ आने की बात कही गई।मामले में बीईओ द्वारा एसडीएम बगीचा को फोन पर सुचना दी गई जिसपर तहसीलदार संजय राठौर,बीईओ एमआर यादव,राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी व पुलिस स्टाफ शासकीय बालक उच्चतर विद्यालय पंहुचे और मौका पंचनामा बनाकर तीनों कक्ष का ताला तोड़कर सामग्रियों का विवरण तैयार कर प्राचार्य एसएस ठाकुर को जिम्मेदारी सौपी गई

पुरे मामले पर तहसीलदार संजय राठौर ने क्या कहा.. वीडियो



========================

इससे जुड़ी अन्य खबर के लिए यहाँ क्लिक करें ...🔻




  

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट