... ब्रेकिंग पत्रवार्ता:- साहब की दबंगई ऐसी कि स्कुल के कई कमरों में जड़ दिया ताला,फिर क्या .....हुआ .?

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता:- साहब की दबंगई ऐसी कि स्कुल के कई कमरों में जड़ दिया ताला,फिर क्या .....हुआ .?


जशपुर(पत्रवार्ता) जिले के बगीचा विकासखंड में ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएँगे,यहाँ प्रशासनिक पद की लालसा में राज्य सरकार के आदेश को ढाल बनाकर साहब ने नियम कायदों को ताक में रखते हुए एकतरफा प्रिंसिपल का कार्यभार ग्रहण कर लिया और इसके बाद भी बात नहीं बनी तो अपने रुतबे का इस्तेमाल करते हुए स्कुल के प्राचार्य कक्ष समेत अन्य कमरों में ताला जड़वा दिया।जिसके कारण विद्यालयीन स्टाफ पिछले तीन दिनों से परेशान हैं

मामला है बगीचा के बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का जहाँ विद्यालय के प्राचार्य एसएस ठाकुर ने बताया कि बीते शनिवार को पूर्व बीईओ के द्वारा विद्यालय के प्राचार्य कक्ष,स्थापना शाखा समेत अन्य कक्ष में ताला लगवा दिया गया।अब सोमवार को जब विद्यालय के अन्य शिक्षक स्कुल पंहुचे तो उन्हें पता चला कि साहब कमरों में ताला लगवा दिए हैं और गायब हैं।जिसके कारण विद्यालयीन स्टाफ ने न तो उपस्थिति पंजी में अपने हस्ताक्षर किये और न ही बायोमीट्रिक अटेंडनेस दर्ज कर पाए

उल्लेखनीय है कि पूर्व बीईओ की यह कोई पहली मनमानी नहीं है इसके पहले भी उन्होंने आहरण संवितरण डीडीओ पावर के लिए जमकर कोहराम मचाया था और चेक बुक व अन्य दस्तावेज भी अपने साथ ले जा चुके हैं जिसकी शिकायत थाने में भी हो चुकी  

क्या है पूरा मामला  
मार्च 2018 के पहले पूर्व बीईओ आईडी खलखो को बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा में प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी मिली थी जहाँ इनको जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा डीडीओ पावर से वंचित रखा गया था।और स्कुल में ही पहले से प्राचार्य का पद सम्हाल रहे एसएस ठाकुर को डीडीओ पावर दिया गया था।जिसके कारण हमेशा विवाद की स्थिति निर्मित होती रहती थी 

28 मार्च 2018 को कई शिकायतों के मद्देनजर पूर्व बीईओ आईडी खलखो को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जशपुर में अटैच किया गया,इसके लिए इन्हें बगीचा हाई स्कुल से कार्यमुक्त किया गया,जिसके बाद ये यहाँ से भी नदारद रहे

6 अक्तूबर को आचार संहिता लगते के साथ ही शाम को  प्राचार्य पदोन्नति की सूची में आईडी खलखो का नाम आया और अगले दिन 7अक्तूबर रविवार के दिन ही बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा में एकतरफा प्रिंसिपल का पदभार इन्होने ग्रहण कर लिया।जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश था कि आचार संहिता के बाद ही तबादलों व पदोन्नति आदेशों का क्रियान्वयन हो इसके बावजूद 7 अक्तूबर रविवार को स्कुल ज्वाइन करके 9 अक्तूबर को ज्वाइनिंग तिथि दिखाते हुए इन्होने बिना जिला शिक्षा अधिकारी के जानकारी के पदभार ग्रहण कर लिया 

अब प्राचार्य पद पर पदोन्नति के बाद भी आईडी खलखो को आहरण संवितरण अधिकार नहीं मिलने से स्थानीय स्टाफ के साथ टकराव की स्थिति निर्मित हो रही है जबकि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 26 अक्तूबर को फिर से विद्यालय के प्राचार्य एसएस ठाकुर को डीडीओ पावर दिया गया है 

खबर है कि पूर्व बीईओ द्वारा जिला कोषालय समेत बैंक व हाईकोर्ट में डीडीओ पावर के लिए अर्जी लगाईं गई है जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी को निराकरण का निर्देश मिला है

फिलहाल पूर्व बीईओ की मनमानी से विद्यालयीन स्टाफ त्रस्त हैं और मामले की जानकारी उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को दी है जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कुल के कमरों में ताला लगवाने के मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं


" नियम विरुद्ध आईडी खलखो के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया है जिसकी शिकायत संचनालय में की गई हैबालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगीचा में ताला लगाये जाने समेत उनके द्वारा अन्य मनमानी करने की जानकारी मिली है जिस पर बीईओ को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।"

बी ध्रुव,जिला शिक्षा अधिकारी जशपुर 

===============================

🔻इससे जुडी अन्य खबर के लिए क्लिक करें 🔻

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब