... "बूढ़े बाजुओं में अब भी दम है जमाने का"पूर्व मंत्री गणेश राम भगत पर संगठन की नजर,घरवापसी लगभग तय।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

"बूढ़े बाजुओं में अब भी दम है जमाने का"पूर्व मंत्री गणेश राम भगत पर संगठन की नजर,घरवापसी लगभग तय।

  • (योगेश थवाईत)

पत्रवार्ता की खबर पर मुहर 

रायपुर(पत्रवार्ता.कॉम) लम्बे समय से पूर्व मंत्री गणेश राम  भगत की घरवापसी को लेकर चल रहे सुगबुगाहट पर अब विराम लगने वाला है,संघ प्रमुख के दिशा निर्देश के बाद अब पार्टी द्वारा आगामी चुनाव के मद्देनजर जमीनी नेताओं की घर वापसी के स्पष्ट संकेत दे दिए गए हैं सब कुछ ठीक रहा तो आगामी अगस्त माह में पूर्व मंत्री की घरवापसी लगभग तय मानी जा रही है 

गौरतलब है की पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में बगावती तेवर के साथ गणेश राम भगत ने जशपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा था जिसमे हार के बाद पार्टी से बगावत करने पर उन्हें निष्कासित कर दिया थाबावजूद इसके पूर्व मंत्री अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे और आदिवासियों की हितों की रक्षा के लिए जनजातीय सुरक्षा मंच समेत वनवासी कल्याण आश्रम के साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलते रहे। 

छत्तीसगढ़ विधानसभा समेत आगामी लोकसभा को ध्यान में रखते हुए जड़ से जुड़े नेताओं पर केन्द्रीय संगठन की नजर है जिसके कारण यह माना जा रहा है कि गणेश राम भगत के अनुभव व जनाधार की जरूरत पार्टी संगठन को भी है लिहाजा बीजेपी में जल्द ही उनकी वापसी होने की उम्मीद है 

आपको बता दें की पत्रवार्ता डॉट कॉम पर पहले भी गणेश राम की जुबानी घर वापसी का वीडियो आप देख चुके हैं फिर से देखने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें 👇👇  


पूर्व मंत्री गणेश राम भगत ने ठोंकी ताल,घर वापसी के प्रबल संकेत,कहा फिर से बनायेंगे सरकार

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब