... ब्रेकिंग पत्रवार्ता :हाईप्रोफाईल जुआ गैंग,पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को धर दबोचा,नकदी समेत 12 मोबाईल जप्त,SDOP ने की छापेमार कार्यवाई। ....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

ब्रेकिंग पत्रवार्ता :हाईप्रोफाईल जुआ गैंग,पुलिस ने दर्जन भर जुआरियों को धर दबोचा,नकदी समेत 12 मोबाईल जप्त,SDOP ने की छापेमार कार्यवाई। ....

 


पत्थलगांव,टीम पत्रवार्ता,01 जून 2022 

BY  प्रदीप ठाकुर 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी के नेतृत्व में निरी० एन०एल० राठिया, उप निरी0 ललित सिंह नेगी, प्र0आर0 इग्नासियुस एक्का, आर0 पवन पैकरा एवं महिला आर0 सुषमा भगत ने रेस्ट हाउस में एक घर पर रेड किये,तो वहां से सम्भ्रांत परिवार के 12 लोग जुआ खेलते पकड़ाए।

बताया जा रहा है कि रेड के वक्त दरवाजा अंदर से बंद था। घर के बाहर लगे CCTV से पुलिस को देखकर सभी जुआरी भागने लगे तब दरवाजा को तोड़कर खोला गया। तो अंदर मनेन्द्र सिंह भाटिया ,सत्यनारायण निवासी पुरानी बस्ती पत्थलगांव,मो० मिराज  निवासी बिलाईटागर,पुष्पेन्द्र सिंह क्षत्रिय  निवासी बिलाईटागर ,करमजीत सिंह भाटिया निवासी रायगढ़ रोड, नितिन गर्ग  अम्बिकापुर रोड,मौसम अग्रवाल  निवासी रायगढ़ रोड,विपिन अग्रवाल निवासी रायगढ़ रोड ,विकास गोयल निवासी अम्बिकापुर रोड,राकेश अग्रवाल अग्रवाल निवासी लिटिल रोज स्कूल के सामने पत्थलगांव,सौरभ अग्रवाल  निवासी बस स्टैण्ड पत्थलगांव. अनमोल अग्रवाल अग्रवाल बाजारपारा पत्थलगांव को जुवा खेलते पुलिस ने गिरफ्तार किया।

उनके पास से 28,520 रुपये एवं 12 नग मोबाईल बरामद किए गए है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 3,4 जुआ एक्ट का पाये जाने से मौके पर जुआडियान को गिरफ्तार किया गया तथा जुर्म जमानतीय होने व आरोपियों के द्वारा सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपियों को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में अपराध क्रमांक 179/2022 धारा-3,4 जुआ अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब