... भीषण हादसा : बाईक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत,स्टेट हाइवे पर हुआ हादसा,सड़क पर गति नियंत्रण का नहीं किया गया कोई उपाय,लगातार हो रहे हादसे।


पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 9424187187 पर व्हाट्सप करें

भीषण हादसा : बाईक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत,स्टेट हाइवे पर हुआ हादसा,सड़क पर गति नियंत्रण का नहीं किया गया कोई उपाय,लगातार हो रहे हादसे।



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,15 अप्रैल 2022

BY योगेश थवाईत

जशपुर के बगीचा थाना क्षेत्र के रायकेरा एफसीआई गोदाम के पास भीषण सड़क हादसे की खबर है जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयुष रंजन पैंकरा (17) पिता अशोक पैंकरा निवासी जुरगुम बगीचा की ओर आ रहा था अचानक बाईक अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और वह मौके पर गिर गया।

तत्काल संजीवनी 108 में पायलट ललित यादव एमटी अमीना मिंज की टीम मौके पर पर पंहुची जहां से उसे बगीचा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि रायकेरा व भड़िया के बीच नए सड़क का निर्माण किया गया है जहां पुराने सड़क से नए सड़क को समतल नहीं किया गया है जिसके कारण आए दिन दुर्घटना होते रहती है।यहां लोक निर्माण विभाग की लापरवाही सामने आ रही है।फिलहाल पुलिस शव पंचनामा की कार्यवाही कर रही है।

Post a Comment

0 Comments


जशपुर के इस गांव में उपजा धर्मांतरण का विवाद,जहां से हुई थी ईसाइयत की शुरुआत