... सरोकार : "आधी रात को भी जरुरत पड़े तो मैं आपके साथ हूँ - विधायक विनय भगत,वज्रपात से पीड़ित परिवार को 4 का मुआवजा,घर तक पंहुचे विधायक तो परिवार वालों ने कहा....

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

सरोकार : "आधी रात को भी जरुरत पड़े तो मैं आपके साथ हूँ - विधायक विनय भगत,वज्रपात से पीड़ित परिवार को 4 का मुआवजा,घर तक पंहुचे विधायक तो परिवार वालों ने कहा....

                       


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,13 मई 2021

BY योगेश थवाईत

जशपुर विधानसभा के संवेदनशील विधायक विनय भगत हर बड़े छोटे मुद्दों पर समस्याओं के निराकरण के लिये सतत जनसम्पर्क कर रहे हैं।बीते दिनों विकास खण्ड बगीचा के ग्राम पंचायत खेडार निवासी शिवटहल यादव की पत्नी कौशल्या यादव,पुत्र रामेश्वर यादव खेत मे काम कर रहे थे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से घटना स्थल में ही कौशल्या यादव की मृत्यु हो गयी थी वहीं पुत्र रामेश्वर गम्भीर रूप से घायल हो गया था। 

घटना  की सूचना मिलते ही विधायक विनय भगत पीड़ित से मिलने पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद जिला कलेक्टर महादेव कावरे एंव बगीचा एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी से मिलकर तत्काल पीड़ित परिवार को राहत राशि दिलाये जाने का निर्देश दिया गया। जिसके तुरन्त बाद मृतिका के पति श्री शिवटहल यादव को 4 लाख की मुआवजा राशि प्रदान की गई।राहत राशि पाकर पीड़ित परिवार ने विधायक का आभार जताया और कहा कि दुःख की इस घड़ी में आप साथ खड़े हैं ये हमारे लिए बहुत बड़ी बात है,आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

बज्रपात से मृत्यु के बाद पीड़ित परिवार को चार लाख की राहत राशि देते हुए जशपुर के संवेदनशील विधायक विनय भगत ने कहा जब कभी मेरी जरूरत पड़े तो रात के बारह बजे भी मुझे याद कर सकते है मै सदैव आपके लिये खड़ा रहूँगा।

पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदाय करने के दौरान बगीचा एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी,सन्ना तहसीलदार सुश्री रोशनी तिर्की,जिला महामंत्री संजीव भगत,ब्लॉक अध्यक्ष जशपुर सूरज चौरसिया,योगेश सिंह,अमन सिंह,सरपंच दिनेश राम उपस्थिति रहे।

उक्त अवसर पर विधायक श्री विनय भगत ने कहा किसी भी चीज की जरूरत हो तो मुझे आप मुझे बेझिझक कह सकते हैं। इसके पश्चात विधायक विनय भगत सन्ना तहसील स्थित ग्राम पारासुरा में दस लाख रुपये के लागत से बनने वाले गार्डवाल का विधिवत भूमिपूजन किया।

इस अवसर पर ग्रामवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक विनय भगत को धन्यवाद देते हुए कहा विगत कई वर्षों से ग्रामवासी गार्डवाल वाल की मांग कर रहे थे कई बार आवेदन दिया गया था । किन्तु पूर्व के जन प्रतिनिधिओं ने हमारी इस महत्वपूर्ण मांग की ओर कभी ध्यान नही दिया किन्तु आज हम ग्रामवासी बहुत खुश हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब