... कोरोना ब्रेकिंग - जशपुर में 14 नए कोरोना पॉजिटिव,कन्टेन्टमेंट जोन बगीचा सबसे अधिक प्रभावित,देखिए कहाँ कितने केस......

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

कोरोना ब्रेकिंग - जशपुर में 14 नए कोरोना पॉजिटिव,कन्टेन्टमेंट जोन बगीचा सबसे अधिक प्रभावित,देखिए कहाँ कितने केस......



रायपुर,टीम पत्रवार्ता,04 जून 2020

छत्तीसगढ़ में दिनों दिन नए मामले सामने आते जा रहे हैं।राजधानी रायपुर सहित जशपुर,महासमुंद,कबीरधाम, राजनांदगांव में भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजधानी रायपुर में 6, महासमुंद में 2, कबीरधाम में 4 राजनांदगाँव में 6 व जशपुर में 14 नए केस मिले है।

रायपुर में मिले केस की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है।इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि ये कम्युनिटी ट्रांसमिशन का मामला हो सकता है।

जशपुर जिले में सबसे ज्यादा 14 मामले आज आए हैं जिनमे बगीचा सबसे अधिक प्रभावित है।आपको बता दें की बगीचा को 28 दिनों के लिए कन्टेन्टमेंट ज़ोन घोषित किया जा चुका है एहतियातन अब पूरे क्षेत्र को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

एसडीएम रोहित व्यास ने बताया कि बगीचा में यदि अधिक मामले आते हैं तो कंटेंटमेन जोन का दायरा बढ़ाया जा सकता है..... 

आज आए मामलों में 14 केस क्वारंटाईन सेंटर के बताए जा रहे हैं जिनमें

बूढ़ाडाँड़ बगीचा 1
रेंगोला 1
कलिया 1
रायकेरा 1
महुआडीह 1
पकरीकछार 2
हुन्ड्राटोली बगीचा 1

पतराटोली 1
सिधमा  2 केस
करंचीटोली 1

मयूरनाचा 1

गम्हरिया बगीचा 1 नेगेटिव

फिलहाल सभी मरीजों को उच्चस्तरीय इलाज के लिए भेजा जा रहा है।


पुरे प्रदेश का जिलेवार ताजा आंकड़ा अब एक्टिव 565

दुर्ग संभाग

दुर्ग 2

राजनांदगांव  44

बालोद  24

बेमेतरा 12

कवर्धा 15

........

रायपुर संभाग


रायपुर 17

धमतरी 5

बलौदा बाजार 59

महासमुंद  51

गरियाबंद 6

....

बिलासपुर संभाग


बिलासपुर 72

रायगढ़  16

कोरबा  22

जांजगीर 25

 मुंगेली 47

पेंड्रा  3

.......


सरगुजा संभाग


सरगुजा 5

कोरिया 35

सूरजपुर 3

बलरामपुर 17

जशपुर 66

............

बस्तर संभाग

जगदलपुर 3

कोंडागांव 0

 दंतेवाड़ा 0

 सुकमा 0

कांकेर 11

नारायणपुर 0

बीजापुर 0


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब