... COVID19 न्यूज :" अब तक कोई नहीं मिला "पॉजिटिव","देश विदेश से आने वालों से बढ़ा संक्रमण का खतरा,प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम.."जर्मनी" से आए व्यक्ति को किया गया "क्वारंटाईन" लगभग ढाई हजार लोग होम आइसोलेशन में

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

COVID19 न्यूज :" अब तक कोई नहीं मिला "पॉजिटिव","देश विदेश से आने वालों से बढ़ा संक्रमण का खतरा,प्रशासन ने किया पुख्ता इंतजाम.."जर्मनी" से आए व्यक्ति को किया गया "क्वारंटाईन" लगभग ढाई हजार लोग होम आइसोलेशन में



जशपुर,टीम पत्रवार्ता,27 मार्च 2020

देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बीच छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बाहर से आए लोगों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।प्रशासन के द्वारा ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें होम क्वारंटाईन किया जा रहा है।जिले में अब तक लगभाग ढाई हजार लोगों को होम आइसोलेट किया गया है।जिन्हें बाहर निकलने की सख्त मनाही है

आपको बता दें कि भारत में अब तक पिछले 24 घंटों में 75 नए मामले आ चुके हैं जिसमें लगभग 724 लोग संक्रमित हैं और अबतक 17 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है

उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के बगीचा समेत अन्य ईलाकों से लोग दिल्ली,मुम्बई,गोवा,आसाम, अंडमान,कर्नाटक,केरल,हैदराबाद समेत अन्य महानगरों की ओर रोजी रोटी की तलाश में जाते हैं।लॉकडाऊन के पहले ही बड़ी संख्या में लोगों ने वापसी की है जिसे देखते हुए प्रशासन ने अब तक लगभग 2363 लोगों को चिन्हित किया है जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है

बीएमओ डॉ आरएन दुबे ने बताया कि बगीचा विकासखंड के अंतर्गत सुतरी,बेंद,बेतरा,बरटोली,भितघरा,टांगरडीह,रमसमा,शाहीडांड,डूमरपानी,कालिया,गैलूँगा,बछरांव,एकम्बा,झप्रा,महुआ,मैनी,सरडीह,तमिया,पसियासरईपानी,बासाडीह,घोघर,बासेन,मरोल,फुलझर,संदुर,इचोलीजुजगु,कुरडेग,गम्हरिया,रेवरे,डूमरटोली,रौनी,सन्ना,बुढाडांड,चलनी,छिछली समेत अन्य गाँव से लगभग 400 लोगों का चिन्हांकन किया गया है जो बाहर से आए हैं इन्हें होम क्वारंटाईन किया गया है।जिले के फरसाबहार में 241,कांसाबेल के 164,कुनकुरी के 684,जशपुर के 234,मनोरा के 199,पत्थलगाँव के 509 दुलदुला के 62 लोगों को निगरानी में रखा गया है

लगातार बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य अमले के साथ स्थानीय मितानिन,सचिवों समेत अन्य लोगों को बाहर से आए हुए लोगों की जानकारी देने का निर्देश दिया था जिसके बाद लगातार सर्वे किया जा रहा है।प्रशासन को मिल रही सूचनाओं पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम गाँव में जाकर उनकी प्राथमिक जांच कर उन्हें आइसोलेट कर रही है।नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य अमला युद्ध स्तर पर कार कर रहा है।बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 बीएड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है वहीँ कन्या छात्रावास में 8 बेड का क्वारंटाईन सेंटर बनाया गया है

बीते 6 मार्च को जर्मनी से भारत और 17 मार्च को रायपुर से बगीचा के रमसमा पंहुचे इग्नातियुस एक्का समेत अन्य दो लोगों को क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया है।बीएमओ ने बताया कि तीनों स्वस्थ है अब तक किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं

जिले में 10 क्वारंटाईन सेंटर बनाए गए हैं जिसकी क्षमता लगभग 150 है।अब तक लगभग 37 लोगों को क्वारंटाईन सेंटर में रखा गया है।जिसमे फरसाबहार में 27,कुनकुरी में 7 व बगीचा में 3 लोगों को क्वारंटाईन किया गया है।उल्लेखनीय है कि जिले में जर्मनी,बैंकाक,इंडोनेशिया,अमेरिका,सऊदी अरब,कनाडा,बंगलादेश  व अन्य देशों से आए लगभग 37 लोग प्रशासन की नजर में हैं जिन्हें निगरानी में रखा गया है।बीते दिनों 7 लोग इटली से भी आए थे जो वापस जा चुके है एहियातन संपर्क में आए लोगों की भी निगरानी की जा रही है 

प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान घरों से किसी भी परिस्थिति में बाहर नहीं निकलने की अपील की है।चिकित्सकों की मानें तो कोरोना के लक्षण उभरने में 2 से 3 हफ़्तों का समय लगता है ऐसे में एहतियात बरतने की जरुरत है।बाहर से आए हुए लोगों के अलावा हर किसी से दुरी बनाकर रखें व बार बार हाथ धोते रहें

देखें और सेव करें मोबाईल नंबर 


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब