... BREAKING पत्रवार्ता : प्रदेश में दिखा "लव जिहाद"का गुस्सा,प्रशासन की ज्यादती के विरोध में कर दिया पूरा नगर बंद ।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING पत्रवार्ता : प्रदेश में दिखा "लव जिहाद"का गुस्सा,प्रशासन की ज्यादती के विरोध में कर दिया पूरा नगर बंद ।



धमतरी,टीम पत्रवार्ता,20 सितंबर 2019

प्रदेश में बढ़ते लव जिहाद के मामलों के बीच धमतरी में "लव जिहाद"का मामला सामने आया है।जिसके विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने आज 20 सितंबर को धमतरी बंद का आह्वान किया है।

एक दिन पहले हिन्दू समाज ने बडी संख्या में शहर में मौन जुलूस निकाला था और धमतरी की बेटी को उनके पिता को सौपने की मांग की थी।

प्रशासनिक ज्यादती व लव जिहाद के विरोध में किये जा रहे नगर बंद को लेकर जिला प्रशासन ने समाज की बैठक बुलाई जिसमें सहमति न बनने पर धमतरी बंद का फैसला लिया गया।

अन्य समाज प्रमुखों ने भी शांतिपूर्ण बंद को समर्थन दिया है।शांति सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा को लेकर चौक चैराहों में जवानों की तैनाती की गई है।वहीं नगर में बंद को लेकर लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

उक्त मामले में कार्यवाही को लेकर प्रशासनिक विरोध अब सड़कों पर देखने को मिल रहा है।वहीं प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर सावलिया निशान लग रहा है..?


यह भी पढ़ें 

"जैश-ए-मोहम्मद"की धमकी से छत्तीसगढ़ में "हाईअलर्ट"

CLICK : दुर्ग समेत देश के कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी..

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट