... गौ तस्करी : तपकरा थाने से गाय गायब..? ग्रामीणों ने उठाया सवाल कहा बाकी गाय कहाँ गई .......? तपकरा पुलिस ने गायों की तस्करी करते ट्रक किया था जप्त

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


गौ तस्करी : तपकरा थाने से गाय गायब..? ग्रामीणों ने उठाया सवाल कहा बाकी गाय कहाँ गई .......? तपकरा पुलिस ने गायों की तस्करी करते ट्रक किया था जप्त







तपकरा,टीम पत्रवार्ता,05 सितम्बर 2019

जशपुर जिले के तपकरा थाना ईलाके में बीते दिनों ट्रक में किये जा रहे गौ तस्करी के मामले में नया मोड़ आ गया है।ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है

उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त को 10 चक्का ट्रक में परिवहन किये जा रहे मवेशियों को तपकरा पुलिस ने जप्त किया था।जिसमें जप्ती के बाद गायों को तपकरा थाने के बाउंड्री में रखा गया था जिसके बाद उन्हें पास के गौशाला में भेज दिया गया था 

जप्ती के दौरान के ग्रामीणों ने कुल 38 गायों की गिनती की थी जिसमे से 2 की मौत हो गई थी।अब गौशाला भेजे गए गायों की संख्या 25 बताई जा रही है।वहीँ तपकरा थाना प्रभारी द्वारा केवल 25 गायों की जप्ती कर गौशाला में सुपुर्दगी दी गई है

जब ग्रामीणों ने कुल 38 गायों की गिनती की थी तो 13 गाय कहाँ गई यह जांच का विषय हैजनपद सदस्य संतोष जायसवाल,उपसरपंच दिलीप साहू,राजेश,अजय व अन्य लोगों के द्वारा शेष गायों की जानकारी मांगी गई है


Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट