... अमन चैन व आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया मोहर्रम,हिन्दू संगठनों ने सजाया ताजिया दरबार..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


अमन चैन व आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया मोहर्रम,हिन्दू संगठनों ने सजाया ताजिया दरबार..



जशपुर के बगीचा में धूमधाम से ताजिया का जुलूस निकाला गया।मुस्लिम समुदाय के साथ हिन्दू भाइयों ने अकीदत के साथ ताजिया का स्वागत किया।

मुस्लिम समुदाय के द्वारा अमन चैन व आपसी भाई चारा कायम रहने की दुआ के साथ ताजिया का जुलूस निकाला गया।जो सोनीपारा मस्जिद से शुरु होकर हाई स्कूल बगीचा चौक होते हुए मस्जिद पंहुची।

बीजेपी के जिला महामंत्री शंकर गुप्ता द्वारा ताजिया की पूजा अर्चना कर समाज एवं देश में आपसी भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी गई।

हिन्दू समाज के विनोद सोनी के द्वारा अपनी स्वेच्छा से हर साल ताजिया का दरबार पूरे शहर में घुमाया जाता है,ऐसा करने से उनके मन को शांति मिलती है एवं समाज मे आपसी भाईचारे की मिसाल कायम होती है।

मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सदर सैयद जफीर चिस्ती के द्वारा सभी समुदाय की सुख शांति के लिए पूरे मुस्लिम समाज की ओर से दुआ की गई।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट