... बेलतरा काँग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र के समर्थन में टीएस सिंहदेव भरेंगे चुनावी हुंकार,रविवार को लिंगियाडीह में आमसभा..

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


बेलतरा काँग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र के समर्थन में टीएस सिंहदेव भरेंगे चुनावी हुंकार,रविवार को लिंगियाडीह में आमसभा..


बेलतरा(पत्रवार्ता.कॉम)बेलतरा विधानसभा के कांग्रेस के युवा प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसंपर्क अभियान जोरों पर है।श्री साहू लगातार जनसम्पर्क कर जनसमर्थन हासिल कर रहे हैं। रविवार को स्टार प्रचारक व नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी राजेन्द्र के समर्थन में लिंगियाडीह में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

सिंहदेव के आमसभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारियों में जुट गए हैं। इससे पहले रविवार को सुबह प्रत्याशी राजेंद्र साहू मोहरा, सेलर, पिपरा, मटियारी सहित आसपास के दर्जन भर गांवों का दौरा करेंगे। जिसके बाद सिंहदेव के साथ एक मंच से काँग्रेस को वोट देने जनता से अपील करेंगे। 

गौरतलब है कि रविवार को काँग्रेस के स्टार प्रचारक नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान बेलतरा विधानसभा के काँग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के समर्थन में आमसभा को संबोधित कर जनता से काँग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट