... BREAKING पत्रवार्ता:- जशपुर में जंगली हाथी की मौत,जानें क्या है पूरा मामला।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें


BREAKING पत्रवार्ता:- जशपुर में जंगली हाथी की मौत,जानें क्या है पूरा मामला।




नारायणपुर(पत्रवार्ता.कॉम) केराडीह से कुछ दूरी पर खरवाटोली पंचायत के तेतर टोली से आगे बलरिया कोना
जंगल के पास एक जंगली हाथी की मौत की खबर है।एक किसान के खेत में हाथी मृत पाया गया है।जिसे ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना वन अमले को दी।

एसडीओ जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि एक हाथी मृत पाया गया है,प्रथम दृष्टया हाथी के बुजुर्ग हो जाने पर मौत की संभावना है फिलहाल पीएम की तैयारी चल रही है रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

फिलहाल वन अमला मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच में जुटा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट