... क्यों तिलमिला गए अमित जोगी..? हटाया मीडिया का माईक ,की बदसलूकी।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

क्यों तिलमिला गए अमित जोगी..? हटाया मीडिया का माईक ,की बदसलूकी।

मीडिया के लोगों ने  रेणु जोगी को लेकर पूछा था सवाल


बिलासपुर(पत्रवार्ता.कॉम) छजकां सुप्रीमो अजित जोगी के बिलासपुर आगमन पर अमित जोगी का मीडिया के साथ दुर्व्यवहार देखने को मिला।

मामला उस समय का है जब पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी मीडिया से मुखातिब हो रहे थे। इस दौरान अजित जोगी सहजता से मीडिया के सवालों का जवाब भी दे रहे थे।

जब अजित जोगी से रेणु जोगी
के सम्बंध में मीडिया ने सवाल
किया तो तिलमिलाते हुए 
वहां मौजूद अमित जोगी ने 
मीडिया के माइक को 
झटकते हुए बदसलूकी की।

दरअसल स्वागत के बाद जैसे ही अजित जोगी कार में बैठकर मरवाही सदन के लिए रवाना होने वाले थे। उसी दौरान मीडिया ने अजित जोगी से उनके बिलासपुर आगमन व रेणु जोगी को लेकर सवाल किया था।

लेकिन मीडिया का रेणु जोगी के सम्बंध में सवाल पूछना कार की पिछली सीट में बैठे अमित जोगी को इतना नागवार गुज़रा कि उन्होंने अपनी सीमा लांघते हुए चौथे स्तम्भ से ही बदसलूकी कर दी। 

अमित जोगी के इस व्यवहार से जहाँ मीडिया उनकी आलोचना कर रही है। वहीं अन्य राजनीतिक पार्टियां भी इसे निंदनीय बता रहीं हैं। 

गौरतलब है कि स्वस्थ्य होने के लम्बे समय के बाद अजित जोगी पहली बार बिलासपुर पहुँचे थे।जहां रेल्वे स्टेशन में स्वागत के बाद अजित जोगी मीडिया से मुखातिब हुए थे। 

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट