... अब आप भी बोल सकेंगे "हेलो रमन जी",नगर पंचायत बगीचा में संचार क्रांति का आगाज,बंटेंगे 500 मोबाईल।

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

अब आप भी बोल सकेंगे "हेलो रमन जी",नगर पंचायत बगीचा में संचार क्रांति का आगाज,बंटेंगे 500 मोबाईल।







बगीचा(पत्रवार्ता.कॉम) प्रदेश में संचार क्रांति के आगाज के साथ अब गांव का हर व्यक्ति सरकार से सीधा संपर्क स्थापित कर सकता है।

जशपुर,पत्थलगांव,कोतबा के बाद अब नगर पंचायत बगीचा के नागरिक संचार क्रांति योजना का लाभ ले सकेंगे।इसके लिए नगर पंचायत बगीचा द्वारा स्थानीय मंगल भवन में सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

11 से 13 अगस्त तक विभिन्न वार्डवासियों को इस योजना के तहत बगीचा मंगल भवन में स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा।नोडल अधिकारी जावेद ने बताया कि शनिवार को वार्ड क्रमांक 1 से 5,रविवार को 6 से 11 और सोमवार को 12 से 15 वार्ड के लगभग 547 नागरिकों को मोबाईल दिया जाना निर्धारित किया गया है

सीएमओ राधे विनय ने बताया कि मंगल भवन में संबंधित हितग्राही को ई पावती,आधार कार्ड व रंगीन पासपोर्ट फ़ोटो के साथ आना होगा।जहां माइक्रोमैक्स,जिओ कंपनी के कर्मचारियों द्वारा मोबाईल एक्टिवेशन कर ट्रेनिंग दी जाएगी।

मोबाईल तिहार के उक्त कार्यक्रम में सेल्फी जोन भी बनाया गया है जहां हितग्राही अपनी सेल्फी लेकर अपनी खुशी का इज़हार कर सकेंगे।

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए नगर पंचायत के अभी अधिकारी,कर्मचारी व नोडल अधिकारी लगे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब