... गैंगरेप:-बलात्कारियों को मौत दो "मौलवी हो या पुजारी हो"-भारती,मोमबत्ती की जगह उन्हें जलाओ जिन्होंने दुष्कर्म किया

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

गैंगरेप:-बलात्कारियों को मौत दो "मौलवी हो या पुजारी हो"-भारती,मोमबत्ती की जगह उन्हें जलाओ जिन्होंने दुष्कर्म किया

पीड़ित बच्ची के लिए जशपुर में जगी संवेदना,इंसाफ की मांग 


जशपुर (पत्रवार्ता.कॉम) मध्यप्रदेश के मंदसौर में 7 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने पुरे देश को झकझोर कर रख दिया है,पीड़ित बच्ची के प्रति यहाँ के लोगों की पूरी संवेदना है वहीँ ऐसे दुष्कर्म के दोषियों के लिए लोगों के दिलों में जमकर गुस्सा है..

पत्थलगांव के इंदिरा चौक में उक्त घंटना के विरोध में नगरवासी एकत्रित हुए और मोमबत्ती जलाकर अपनी संवेदना प्रकट की ..समाजसेवी भारती शर्मा ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की उन्होंने ऐसा घिनौना कृत्य करने वालों पर जमकर अपनी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि हर बार नारी को ही क्यूँ  जलना पड़ता है,जौहर में जली नारियां,विष पिया मीरा ने अग्नि परीक्षा दी सीता ने ...हर स्थान पर नारियां ही क्यूँ जलती हैं ...

उन्होंने कहा इन मोमबत्तियों के स्थान पर उन आरोपियों को जलाकर देखना चाहिए जिन्होंने ऐसा कृत्य किया..अपनी संवेदना के साथ अपने भाव प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि


"युग युग तक कुछ कहा नहीं 
दुःख सहा मगर अब,
सहूंगी नहीं मैं,
चुप रहूंगी नहीं मैं
ये घुंघटा उठा दूंगी मैं ,
ये सुरज छिपा दूंगी मैं"

समाजसेवी भारती शर्मा ने ऐसे कृत्य के लिए समाज को दोषी बताया और बेटों के लिए संस्कार परक शिक्षा की बात कही..उस बच्ची ने किसी का क्या बिगाड़ा था जो उसके साथ इतनी निर्ममता बर्बरता की गयी ...गन्दगी यहीं है जो समाज में है....जिसे अपने घर से अपने आप से अपने समाज से सुधारने की जरुरत है ....



इसकी शुरुआत अपने आप से करनी होगी ..उन्होंने अंत में कहा हिन्दुस्तान में कहीं भी बेटियां सुरक्षित नहीं

"हिन्द की बेटी प्यारी हो,हमारी हो या तुम्हारी हो 
बलात्कारियों को मौत दो,मौलवी हो या पुजारी हो "


उक्त कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर,कौशल विकास के स्टाफ,गौ सेवक समेत नागरिकों व समाजसेवियों ने मोमबत्ती जलाकर अपनी संवेदना प्रकट की....
==============================

मंदसौर गैंगरेप-कठुआ पर चीखने वाले कहां गए?

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट