... "वृक्षारोपण के साथ रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प,एनएसएस के छात्र छात्राओं की अभिनव पहल

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

"वृक्षारोपण के साथ रोपित पौधों के संरक्षण का संकल्प,एनएसएस के छात्र छात्राओं की अभिनव पहल




जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) बारिश का मौसम उसपर कुछ अच्छा करने की सोच तो सबसे पहले ध्यान आता है "वृक्षारोपण"।बगीचा के संत गहिरा गुरु शासकीय  महाविद्यालय  में एनएसएस के छात्र छात्राओं ने मिलकर वृक्षों का रोपण किया और उसके सुरक्षा का संकल्प भी लिया


रासेयो के स्वयं सेवकों व विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में कई पौधे रोपित किये गएमहाविद्यालय  के प्राचार्य डाॅ आरके बरेठ ने बताया कि वृक्षारोपण करना जितना जरुरी है उससे कहीं ज्यादा जरुरी है रोपित पौधों का संरक्षण करना


उन्होंने छात्र छात्राओं को इसके लिए संकल्पित कराया साथ ही उन्होंने बताया कि पौधों के साथ जब तक हमारा मित्रवत व्यवहार नहीं होगा तब तक हम अपने द्वारा रोपित पौधों की रक्षा नहीं कर सकते।वृक्षों के संरक्षण पर बल देते हुए उन्होंने इसके लिए  सतत संरक्षण की बात कही  



उक्त वृक्षारोपण अभियान में राजदीप भगत,मोनी जायसवाल,कौशरजहाॅं,गुन्चा परवीन,मलिका खातुन,नेहा खातुन,गुलनाज खातुन,अंजली बनवासी,रेशमा परवीन का सराहनीय योगदान रहामहाविद्यालय के प्राचार्य सहायक प्राध्यापक डाॅ एचके चौहान,बीआर भेड़िया,निर्मल तिग्गा,उमेश ओहदार,सुरेन्द्र राम,सुरेन्द्र पैंकरा, सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विवि.के समन्वयक संजय पाण्डेय ,प्रवीण  पाण्डेय उपस्थित रहे  
===============================
====================================


Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब