... जशपुर जिले के कांसाबेल कांग्रेसी उफान पर,अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी,किया पुतला दहन

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

जशपुर जिले के कांसाबेल कांग्रेसी उफान पर,अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी,किया पुतला दहन

कांसाबेल(पत्रवार्ता.कॉम) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमिट शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कांसाबेल बस स्टैंड में पुतला दहन किया ....हांलाकि पुलिस पुतले को बुझाने में लगी रही 
कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के अहमदाबाद को-आपरेटिव बैंक एवं राजकोट को-ऑपरेटिव बैंक में नोटबंदी से नोट बदली का बड़ा खेल खेला गया उक्त मामले की निष्पक्ष जांच तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग कांग्रेसियों द्वारा की जा रही है।
पुतला दहन को लेकर कांसाबेल पुलिस पहले से सतर्क थी,
चौक चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर दिए गए वहीँ पुतला दहन
 के दौरान पुलिस के साथ कांग्रेसियों की काफी झुमाझटकी भी हुई 
 बावजूद इसके कांग्रेसी पुतला दहन करने में सफल रहे।

पूनम गुप्ता ने बताया की साल 2016 में 8 नवंबर रात 8 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने अचानक नोटबंदी करते हुए देश में अफरा तफरी का माहौल बना दिया। नोटबंदी के कारण कई लोग बैंकों की लंबी कतरों में दम तोड़ गए। मगर बीजेपी नेताओं को दिक्कत नहीं हुई बल्कि उसके अगले ही साल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह का मामला सामने आया जिसमें उन्होंने 16 हज़ार गुना मुनाफा कमा कर दिल्ली के सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी थी। अब अमित शाह का मामला सामने आया है।

दरअसल कांग्रेस ने नोटबंदी को देश के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए एक आरटीआई के हवाले से कहा- नोटबंदी के दौरान 745.59 करोड़ मूल्य के प्रतिबंधित नोट उस बैंक में जमा करवाए गए जिसके निदेशक अमित शाह हैं। अमित शाह अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसीबी) के निदेशक साल 2000 से है।

 उस बैंक में इतना ज्यादा नोट जमा होना अब बीजेपी पर कई 
सवाल खड़े करता है।कांसाबेल कांग्रेसियों ने नारे बाजी के साथ कहा 
बाप नम्बरी,बेटा 10 नम्बरी केवल सुना था। 
लेकिन बेटा नम्बरी,बाप 10 नम्बरी देख भी लिया। 

उक्त विरोध के दौरान  ब्लाक अध्यक्ष पुनम गुप्ता, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुलवंत सिंह भाटिया, रामभगत अग्रवाल, ललित जैन,जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस रवि शर्मा, विजय यादव, रामकुमार गुप्ता, ब्लाक अध्यक्ष युवा कांग्रेस अमृत टोप्पो, अजीत साय, हीनंदन चौहान, मिडिया प्रभारी अंकित गोयल, आईटी शेल महासचिव मनोज सरकार, नवीन गुप्ता, संतोष जैन,राहुल यादव सहित  अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।
=============================
बीजेपी के काले धन को सफेद करने के लिए नोटबंदी -शैलेष

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब