... जशपुर - जब सीएम पहुंचे मीसाबंदी केदार नाथ गुप्ता के घर,जनसंघ समेत,बीजेपी के संरक्षक के रूप में जाने जाते हैं श्री गुप्ता

आपके पास हो कोई खबर तो भेजें 9424187187 पर

जशपुर - जब सीएम पहुंचे मीसाबंदी केदार नाथ गुप्ता के घर,जनसंघ समेत,बीजेपी के संरक्षक के रूप में जाने जाते हैं श्री गुप्ता

जशपुर(पत्रवार्ता.कॉम) प्रदेश के विकासपुरुष मुख्यमंत्री डा रमन सिंह जशपुर विकास यात्रा के दौरान पूर्व जनसंघ के नेता व मीसाबंदी केदारनाथ गुप्ता से मिलने उनके घर पंहुचे...गंभीर बीमारी से ग्रसित श्री गुप्ता उन्हें देखकर गदगद हो गए।सीएम ने उन्हें जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी

उल्लेखनीय है की 25 मई 1940 को जन्मे केदारनाथ गुप्ता शुरू से ही नेतृत्वकर्ता रहे देश सेवा के साथ संगठन को सुदृढ़ रखने में उन्होंने महति भूमिका निभाई है।1968 में जनसंघ के सदस्य होने के साथ मंडल अध्यक्ष रह चुके श्री गुप्ता 1974 में नगर पालिका के सदस्य भी रह चुके हैं।जनसंघ के बाद से बीजेपी की बागडोर सम्हालने वाले व्यक्तियों में से एक हैं श्री गुप्ता जिन्हें आज भी लोग संरक्षक के रूप में सम्मानित करते हैं.
j
आपातकाल में मीसाबंदी का कष्ट झेल चुके श्री गुप्ता देश सेवा व् समाज सेवा की भावना से हमेशा ओतप्रोत रहे।लगभग 40 वर्षो की सक्रीय राजनीती में उन्होंने कई मुकाम हासिल किये वहीँ स्वर्गीय जूदेव के साथ कदम से कदम मिलाकर सांस्कृतिक व संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करते रहे

1987 से 2012 तक रौनियार समाज के अध्यक्ष पद पर उन्होंने सामाजिक सेवाएँ भी दी हैं


सीएम रमन सिंह से मिलते ही उन्होंने पुरानी यादों को उनके साथ साझा किया और आपातकाल के दौरान मीसाबंदी गिरफ्तारी के दौरान हुए अन्याय का जिक्र किया उन्होंने घटनाओं को याद करते हुए बताया की बाला साहेब देशपांडे समेत अन्य साथियों के साथ उन्होंने गिरफ्तारियां दी थीजब उन्हें जेल में बंद किया गया था तब जशपुर में जेल नहीं थी उन्हें व उनके दर्जनों साथियों को  रायगढ़ जेल ले जाया गया था जहाँ विपरीत परिस्थितियों में उन्हें कष्ट साध्य जीवन गुजारना पड़ा है

सीएम ने कहा कि बीजेपी की स्थापना से पहले व बाद में सच्चे सिपाही के रूप में इन्होने अपनी सेवाएँ दी हैं जिसे सभी हमेशा याद रखेंगे उन्होंने श्री गुप्ता के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की और परिवार के सदस्यों को हिम्मत देते हुए ..वहां से रवाना हुए 

=======================
युगराज का सपना है कि वह आईआईटी दिल्ली,मुंबई में पढ़े

Post a Comment

0 Comments

जशपुर की आदिवासी बेटी को मिला Miss India का ख़िताब