जशपुर/बगीचा टीम पत्रवार्ता,26 जनवरी 2026
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरबकोम्बो में गणतंत्र दिवस की 77वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन तथा विद्यालय परिवार के शिक्षकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में क्षेत्र की जनपद सदस्य श्रीमती प्रिया सुरेश जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। उन्होंने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात राष्ट्रगान एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें सदैव संविधान के प्रति निष्ठावान रहना चाहिए तथा देश के प्रति ईमानदारी और कर्तव्य भावना बनाए रखनी चाहिए। विद्यालय के प्राचार्य महेश केरकेट्टा ने भी विद्यार्थियों को देश की एकता और अखंडता बनाए रखने का संदेश दिया और सभी को शुभकामनाएं दीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, नृत्य एवं नाट्य प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमुदाय का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सरपंच श्रीमती शशि किरण एक्का, एसएमडीसी अध्यक्ष श्री अमृत दास मानिकपुरी, उपसरपंच श्री सुरेश कुमार जैन, पंचायत प्रतिनिधि श्री नंद किशोर गुप्ता, श्री राजेश टोप्पो, श्री वल्लभ यादव सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के मध्य विद्यालय में संचालित आईटी एवं हेल्थकेयर कक्षा कक्ष का उद्घाटन भी अतिथियों, ग्रामीण नागरिकों, प्राचार्य एवं शिक्षकों के करकमलों से किया गया। प्राचार्य महेश केरकेट्टा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष से विद्यालय में आईटी एवं हेल्थकेयर के व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं, जिनसे विद्यार्थियों को विषय आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त होगा। मुख्य अतिथि श्रीमती जैन ने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण विद्यालयों में ऐसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम समय की आवश्यकता हैं।
जनप्रतिनिधियों ने कक्षा कक्षों का अवलोकन कर विद्यालय के प्रयासों की सराहना की।
समारोह के दौरान विद्यालय द्वारा “बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर” का चयन भी किया गया। कक्षा 12वीं के छात्र ईश्वर यादव एवं छात्रा नेहाबाई को यह सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रमुख द्वारा सभी अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार वितरित किए गए।



0 Comments