जशपुर,टीम पत्रवार्ता,04 जनवरी 2026
स्वर्गीय विजय भगत (दादा) की स्मृति में बगीचा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा ओपन चैलेंज नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता ‘विजय कप–2026 सीजन–1 का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता हाई स्कूल ग्राउंड, बगीचा में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 जनवरी 2026 को होगा, जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। प्रतियोगिता का समापन 17 जनवरी 2026 को किया जाएगा। आयोजन समिति के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों को ही प्रवेश दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये नकद एवं कप, जबकि द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपये नकद एवं कप रखा गया है।
आयोजन समिति में सुबोध जायसवाल (अध्यक्ष), आर्यन गुप्ता (छोटू) (उपाध्यक्ष), सुरेश सोरेन (सचिव) तथा सौरभ गुप्ता एवं संतोष भगत (कोषाध्यक्ष) शामिल हैं।आयोजकों ने क्षेत्र की क्रिकेट टीमों से समय-सीमा के भीतर पंजीयन कराने की अपील की है।
अधिक जानकारी एवं पंजीयन के लिए संपर्क सूत्र: 7067643027, 9343454341 पर संपर्क किया जा सकता है।



0 Comments