रायपुर, टीम पत्रवार्ता,21 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बुधवार को राजधानी रायपुर में व्यस्त कार्यक्रम निर्धारित है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक से होगी, जो दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी।
बैठक के पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 12:35 बजे मुख्यमंत्री निवास से प्रस्थान कर 12:55 बजे पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर पहुंचेंगे। यहां दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक श्रीमंत शंकरदेव शोधपीठ के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री साईं कॉलेज मैदान, रायपुर पहुंचकर 201वीं शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित शहीद शिरोमणि गेंदा सिंह श्रद्धांजलि समारोह में भाग लेंगे। कार्यक्रम के उपरांत वे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे।
शाम के कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शांति सरोवर, विधानसभा रोड रायपुर में आयोजित “पुलिस मितान सम्मेलन” कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद श्रीराम बिजनेस पार्क में आयोजित “RADA AUTO-EXPO 2026” के शुभारंभ समारोह में सहभागिता करेंगे।
दिनभर के कार्यक्रमों के पश्चात मुख्यमंत्री रात्रि में मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर लौटेंगे।



0 Comments