जशपुर, टीम पत्रवार्ता,26 दिसंबर 2025
बगीचा तहसील अंतर्गत तम्बाकच्छार घाट में अवैध धान से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार महेश्वर उईके, नायब तहसीलदार सुशील शुक्ला एवं फूड विभाग के अधिकारी भारद्वाज मौके पर पहुंचे।प्रशासन द्वारा अगले दिन विधिवत कार्रवाई करते हुए ट्रक में लदे धान को जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धान खरीदी केंद्रों में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। इस दौरान कई दलाल बाहरी क्षेत्रों से अवैध धान लाकर खरीदी केंद्रों में खपाने का प्रयास कर रहे हैं। इसे देखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा अवैध धान के परिवहन, संधारण एवं बिक्री पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
जिले के कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा अवैध धान के मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसका असर जमीनी स्तर पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।



0 Comments