जशपुर, टीम पत्रवार्ता,15 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बगीचा विकासखंड में क्षेत्र के खिलाड़ियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए 2 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन आधुनिक इनडोर स्टेडियम का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता, समय-सीमा और खेल मानकों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए, ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण एवं प्रतियोगिताओं के लिए अनुकूल वातावरण उपलब्ध हो सके।
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना के अंतर्गत आधुनिक सुविधाओं से युक्त इनडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें दो वुडन बैडमिंटन कोर्ट भी शामिल हैं। इसके साथ ही खिलाड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग शौचालय, ड्रेसिंग रूम तथा बैठने की समुचित व्यवस्था विकसित की जा रही है। निर्माण कार्य को आगामी मई माह तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सर्वसुविधायुक्त खेल अधोसंरचना के निर्माण से स्थानीय एवं जिले के युवा खिलाड़ियों को नया मंच प्राप्त होगा। इससे विभिन्न इनडोर खेलों को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे जिले में खेल संस्कृति को नई दिशा प्राप्त होगी।
इस अवसर पर सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक गोमती साय, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभात सिदाम, जिला पंचायत सदस्य गेंद बिहारी सिंह, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, कृष्णा राय, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।





0 Comments