जशपुर, टीम पत्रवार्ता,15 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज विकासखंड बगीचा में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात दी। इस आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न रोगों की लैब जांच एवं उपचार की समुचित व्यवस्था की गई है।
सुदूर वनांचल क्षेत्र बगीचा में दूरस्थ एवं पहुंचविहीन इलाकों में निवासरत लगभग 14 हजार पहाड़ी कोरवा विशेष पिछड़ी जनजाति सहित करीब दो लाख की आबादी को अब अपने ही क्षेत्र में बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। इस केंद्र के संचालन से गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दूर शहरों की यात्रा में कमी आएगी, समय की बचत होगी और मरीजों को समय पर उपचार मिल सकेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है कि प्रत्येक नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा सहजता से पहुंचे। उन्होंने कहा कि बगीचा जैसे वनांचल एवं विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष फोकस किया जा रहा है, ताकि जरूरतमंदों को निःशुल्क और बेहतर इलाज स्थानीय स्तर पर ही मिल सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने हेतु निरंतर महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। जशपुर में मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज तथा शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज के निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे आने वाले समय में जिले को चिकित्सा शिक्षा एवं सेवाओं के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक रायमुनी भगत एवं गोमती साय, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, आईजी दीपक कुमार झा, कलेक्टर रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी. एस. जात्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
वनांचल क्षेत्रों के लिए जीवन रेखा साबित होगा नवीन सीएचसी भवन
करीब 2 करोड़ 43 लाख 72 हजार रुपये की लागत से निर्मित इस 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में जनरल सर्जरी, नाक-कान-गला, शिशु रोग, अस्थि रोग, स्त्री रोग सहित अन्य विशेषज्ञ सेवाएं तथा आधुनिक लैब जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके सुचारू संचालन के लिए शासन से 100 मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।
यह स्वास्थ्य केंद्र निश्चित रूप से बगीचा एवं आसपास के ग्रामीण एवं वनांचल अंचलों के लिए जीवन रेखा सिद्ध होगा और क्षेत्र की जनता को सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित होगा।




0 Comments