... खबर पत्रवार्ता : बिहार के युवाओं का जागरण — डॉ. चिन्मय पण्ड्या, खान सर और नित्यानंद राय की प्रेरणा से गूंज उठा बापू सभागार।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : बिहार के युवाओं का जागरण — डॉ. चिन्मय पण्ड्या, खान सर और नित्यानंद राय की प्रेरणा से गूंज उठा बापू सभागार।

 


पटना, टीम पत्रवार्ता,07 दिसंबर 2025

बिहार की आध्यात्मिक और वैचारिक जागृति का इतिहास रचते हुए बापू सभागार आज युवाओं के अभूतपूर्व महाकुंभ का साक्षी बना। प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ, अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित YOUTH EMPOWERMENT–2025 कार्यक्रम में 10 से 12 हजार से अधिक युवा भाई–बहन शामिल हुए, जिससे पूरा सभागार उत्साह, ऊर्जा और उमंग से सराबोर हो उठा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के आदरणीय डॉ. चिन्मय पण्ड्या, विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकप्रिय शिक्षाविद् एवं युवाओं के रोल मॉडल खान सर तथा भारत सरकार के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को कई गुना बढ़ा दिया। मंच पर प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं विभिन्न ज़ोन प्रभारी भी उपस्थित रहे।

डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने अपने ओजस्वी और प्रेरणामयी उद्बोधन से सभागार में उपस्थित युवाओं के भीतर अभूतपूर्व चेतना का संचार कर दिया। उन्होंने कहा कि युवा केवल आयु का चरण नहीं, बल्कि चेतना की अवस्था है—जोश, सपनों, ऊर्जा और संकल्प का संगम है। उन्होंने युवाओं को शिक्षा, करियर और सफलता के साथ–साथ चरित्र निर्माण, आत्मविश्वास, मूल्य और राष्ट्र सेवा को जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “भारत की आत्मा उसके करोड़ों युवाओं के हृदयों में बसती है। यदि युवा अपने विचारों और कर्मों को सही दिशा दें, तो भारत विश्व नेतृत्व का ध्वजवाहक बनेगा।”

डॉ. पण्ड्या ने युवाओं को तनाव, भ्रम और एकाग्रता की कमी जैसी समस्याओं से बाहर निकलने के उपाय बताते हुए कहा कि मन का प्रबंधन, समय का सदुपयोग और लक्ष्य का स्पष्ट निर्धारण ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा—“सपनों को छोटा मत होने दो, सोच जितनी ऊँची होगी, जीवन उतना ऊँचा उठेगा।”

उन्होंने अपने उद्बोधन में “बिहार गौरव” की अवधारणा का उल्लेख करते हुए कहा कि बुद्ध, अशोक, चाणक्य और अनेकों महान विभूतियों की भूमि बिहार भारतीय संस्कृति, ज्ञान और अध्यात्म का स्तम्भ रहा है और समय आ गया है कि बिहार का युवा फिर से विश्व को नेतृत्व प्रदान करे। उनके इस संदेश ने सभागार में उपस्थित युवाओं के भीतर गर्व, आत्मबल और संकल्प की बिजली भर दी।

इसके बाद विशिष्ट अतिथि खान सर ने अपनी हाजिरजवाबी और दमदार शैली में युवाओं को दिशा देते हुए कहा कि लक्ष्य को पहचान लेने वाला युवा अजेय बन जाता है। उन्होंने कहा—“युवा शक्ति दुनिया को बदलने की क्षमता रखती है। फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ को अपनी शक्ति का एहसास है, और कुछ को नहीं। मेरा काम है कि युवाओं को उनकी छिपी क्षमता का एहसास दिलाना।”

खान सर ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और अध्ययन तकनीक पर महत्वपूर्ण बातें साझा करते हुए कहा कि 2 घंटे की एकाग्र पढ़ाई 8 घंटे की अनफ़ोकस्ड पढ़ाई से अधिक प्रभावी होती है। उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया के भ्रम, तुलना और मानसिक दबाव से दूर रहने तथा निरंतरता व आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

भारत सरकार के केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि देश की सुरक्षा और प्रगति युवाओं के आदर्शों, अनुशासन और संकल्प पर टिकी है। उन्होंने बिहार के युवाओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि आज का यह आयोजन उन्हें राष्ट्र निर्माण की दिशा में ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करेगा।

कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। विशेष बात यह रही कि मंच पर प्रस्तुति देने वाले बच्चे किसी निजी विद्यालय के नहीं, बल्कि गायत्री परिवार द्वारा संचालित बाल संस्कारशाला के स्लम क्षेत्रों, श्रमिक परिवारों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से जुड़े बच्चे थे। 2007 से प्रारंभ बाल संस्कारशाला अभियान के अंतर्गत इस समय पटना की 40 जगहों पर प्रतिदिन लगभग 20 हजार बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा व संस्कार प्रदान किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित हजारों युवाओं ने नशा–मुक्ति, सकारात्मक जीवनशैली, चरित्र निर्माण, राष्ट्र सेवा और समाज परिवर्तन का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रकोष्ठ के हजारों साथियों ने दिन–रात सेवा व पुरुषार्थ किया।

आज का दिन इस बात का साक्षी बना कि बिहार के युवा जाग चुके हैं, दिशा भी है और अब देश को नई ऊर्जा, नए विचार और नए नेतृत्व की प्रतीक्षा नहीं—वरन आश्वस्ति मिल चुकी है। बिहार के युवा संकल्पित हैं और भविष्य उनके हाथों में उज्ज्वल दिखाई दे रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट