... खबर पत्रवार्ता : स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर बगीचा में आयुर्वेद चिकित्सक के कार्य हेतु आदेश, अनुपस्थित आयुष चिकित्सक को नोटिस पंचकर्म विशेषज्ञ की नियमित पदस्थापना का प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर पत्रवार्ता : स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर बगीचा में आयुर्वेद चिकित्सक के कार्य हेतु आदेश, अनुपस्थित आयुष चिकित्सक को नोटिस पंचकर्म विशेषज्ञ की नियमित पदस्थापना का प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता,14 नवंबर 2025

जिला आयुष विभाग के अनुसार स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर बगीचा में 12 अक्टूबर 2022 से विशेषज्ञ चिकित्सक (एम.डी. पंचकर्म) का पद रिक्त है। इस कारण पंचकर्म चिकित्सा व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए अन्य आयुर्वेद चिकित्सक के माध्यम से संस्था का संचालन कराया जा रहा है।

आयुष अधिकारी ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में एक अन्य आयुर्वेद चिकित्सक को सप्ताह में तीन दिन सेवाएं देने के लिए आदेशित किया गया है। वहीं, पूर्व में पदस्थ आयुष चिकित्सक के लगातार अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिला जशपुर के लिए कुल तीन पंचकर्म विशेषज्ञ चिकित्सक के पद स्वीकृत हैं। इनमें से एक जिला चिकित्सालय आयुष विंग जशपुर में पदस्थ है और एक स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर पत्थलगांव में कार्यरत है। जिला मुख्यालय में एम.डी. पंचकर्म विशेषज्ञ एवं अन्य चिकित्सक अतिशेष या संलग्न नहीं हैं। स्पेशलाइज्ड थेरेपी सेंटर बगीचा में एक पद रिक्त है, जिसकी नियमित पदस्थापना हेतु संचालनालय आयुष रायपुर को प्रस्ताव भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट