... Big ब्रेकिंग जशपुर : बैड टच का मामला..? नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी,संस्था व प्रिंसिपल द्वारा अवैध रुप से संचालित किया जा रहा था छात्रावास,जिला प्रशासन मौके पर,जांच में जुटी पुलिस, मिला सुसाईड नोट,SP ने कहा होगी कड़ी कार्यवाही।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

Big ब्रेकिंग जशपुर : बैड टच का मामला..? नाबालिग छात्रा ने की खुदकुशी,संस्था व प्रिंसिपल द्वारा अवैध रुप से संचालित किया जा रहा था छात्रावास,जिला प्रशासन मौके पर,जांच में जुटी पुलिस, मिला सुसाईड नोट,SP ने कहा होगी कड़ी कार्यवाही।

 


जशपुर,टीम पत्रवार्ता,24 नवंबर 2025

प्रिंसिपल के बैड टच से परेशान होकर स्कूली छात्रा ने की खुदकुशी कर ली है।नाबालिग छात्रा प्रिंसिपल की प्रताड़ना से परेशान थी। मृतक छात्रा स्कूल में प्रिंसिपल द्वारा संचालित अवैध हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।मामले में जिला प्रशासन, प्रशासनिक अमला व पुलिस की टीम मौके पर जांच में जुटी हुई है।

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के गोवासी गांव में संचालित एक निजी स्कूल में नवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा स्कूल परिसर में प्रिंसिपल द्वारा संचालित अवैध रूप से संचालित हॉस्टल में रह रही थी। घटना के बाद मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने स्कूल के प्राचार्य पर बैड टच समेत मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का जिक्र किया है।

सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी प्राचार्य कुलदीप टोपनो को हिरासत में ले लिया गया है। यह स्कूल ग्रामीण शिक्षा समिति द्वारा संचालित है जहां छठवीं से बारहवीं तक की कक्षाएं लगती हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूल में 124 छात्र अध्ययनरत हैं, जिनमें से 22 बालक और 11 बालिकाएं संस्था द्वारा संचालित अवैध हॉस्टल में रह रही थीं। संस्था के प्राचार्य अभिभावकों की सहमति से छात्र छात्राओं को अवैध हॉस्टल में रखते थे।मृत छात्रा भी इसी हॉस्टल में निवासरत थी।ग्रामीण शिक्षा समिति संस्था के अध्यक्ष इलिजियूस कुजूर हैं वहीं संस्था के प्राचार्य कुलदीप टोपनो द्वारा स्कूल का संचालन किया जाना पाया गया है।

घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है। जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, बीईओ, एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी तथा बगीचा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह नाबालिग छात्रा की आत्महत्या का मामला है। स्थान से सुसाइड नोट बरामद किया गया है और मृतका के कमरे को सील कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

 पुलिस की प्रारंभिक जांच में सुसाईड का कारण प्रिंसिपल द्वारा बैड टच समेत छात्रा को प्रताड़ित करना पाया गया है।पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद क्षेत्र में रोष देखा जा रहा है और जिले में संचालित निजी स्कूलों व छात्रावासों की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट