... ब्रेकिंग पत्रवार्ता : पंचायत सचिव पर वन भूमि पट्टा के नाम पर ठगी का आरोप, ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए की कार्यवाही की मांग।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

ब्रेकिंग पत्रवार्ता : पंचायत सचिव पर वन भूमि पट्टा के नाम पर ठगी का आरोप, ग्रामीणों ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए की कार्यवाही की मांग।

 


जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 10 अक्टूबर 2025

जशपुर जिले के बगीचा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मुढ़ी के सचिव कमलनारायण यादव पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए थाना बगीचा में लिखित शिकायत दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव ने वन भूमि पट्टा दिलाने के नाम पर उनसे हजारों रुपये की वसूली की है।इसके बावजूद न तो किसी को पट्टा मिला और न ही पैसे लौटाए गए।

ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि सचिव कमलनारायण यादव ने अर्जुन यादव, मस्त कुमार यादव, ऋषि कुमार यादव, जगधर, अनिरूद्ध यादव, सतकुमार यादव, राम गुलाब यादव, श्यामजी यादव और शिवनाथ यादव से अलग-अलग रकम लेकर कुल ₹81,000 (इक्यासी हजार रुपये) की ठगी की है।

आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि सचिव ने “वन भूमि पट्टा जल्द दिलाने” का झूठा आश्वासन दिया था। लेकिन लंबे समय बीत जाने के बाद भी जब किसी को कोई पट्टा नहीं मिला तो ग्रामीणों ने पैसे की मांग की, जिस पर सचिव टालमटोल करने लगे।

पीड़ित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी बगीचा से सचिव कमलनारायण यादव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से उच्च अधिकारियों से भी शिकायत करेंगे।मामले में पुलिस ने पंडरा पाठ चौकी से मामले की जांच कराने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट