... खबर ऑपरेशन आघात : ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार,जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

खबर ऑपरेशन आघात : ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार,जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

 

जशपुर, टीम पत्रवार्ता, 03 अक्टूबर 2025

नशे के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लोदाम थाना क्षेत्र के ग्राम साईं टांगर टोली से एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तकीम खान (28 वर्ष) निवासी साईं टांगर टोली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 कागज की पुड़िया में रखी कुल 1.95 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। जब्त नशीले पदार्थ की बाजार कीमत लगभग 30 हजार रुपए आंकी गई है।

मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके फूलपेंट की जेब से पीली प्लास्टिक की पन्नी में रखी पुड़ियाएं बरामद हुईं।

इस संबंध में थाना लोदाम में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(ए) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी से ब्राउन शुगर की सप्लाई चेन और नेटवर्क की जानकारी ली जा रही है। ऑपरेशन आघात के तहत नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लोदाम निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक सहबीर भगत, आरक्षक मोरिस किस्पोट्टा, धनसाय राम और राजेश गोप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

पत्रवार्ता में अपनी ख़बरों के लिए 7000026456 पर व्हाट्सप करें

यह भी पढ़ें

खबर पत्रवार्ता : जिस पंचायत में दी सेवा, उसी पंचायत की निस्तारी जमीन पर किया कब्जा! ग्रामीणों में आक्रोश, सचिव दंपति ने उठाया प्रशासनिक शून्यता का फायदा।

जशपुर : ये है जल जीवन मिशन की हकीकत!देखिए ग्राउंड रिपोर्ट