जशपुर/बगीचा, टीम पत्रवार्ता, 07अक्टूबर 2025
धर्मप्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है कि नगर के दुर्गा मंच झांपीदरहा, बगीचा (जिला जशपुर) में आज से सात दिवसीय श्रीरामलीला महोत्सव का भव्य आयोजन प्रारंभ हो रहा है। यह आयोजन माँ शीतला रामायण प्रचारक मंडल, विंध्य क्षेत्र गड़बड़ा धाम, मिरजापुर (उत्तर प्रदेश) की प्रस्तुति है, जिसका संचालन बिपिन चौरसिया द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार 7 अक्टूबर से होगा, जो 13 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन संध्या 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक चलेगा। आयोजन समिति ने नगर के समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से तन-मन-धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
महोत्सव के सातों दिनों में श्रीराम चरितमानस की दिव्य लीलाओं का मंचन होगा —
7 अक्टूबर (मंगलवार) – श्रीराम जन्म, मुनि आगमन, ताड़का मारीच सुबाहु वध, अहिल्या उद्धार
8 अक्टूबर (बुधवार) – धनुष यज्ञ, रावण-बाणासुर संवाद, सीता स्वयंवर
9 अक्टूबर (गुरुवार) – श्री परशुराम-लक्ष्मण संवाद, सीता-राम विवाह, टीकावन, चढ़ौत्री
10 अक्टूबर (शुक्रवार) – शूर्पणखा नाकाछेदन, सीताहरण, राम विलाप
11 अक्टूबर (शनिवार) – श्रीराम-हनुमान मिलन, श्रीराम-सुग्रीव मित्रता, बाली वध
12 अक्टूबर (रविवार) – लंका दहन, लक्ष्मण शक्ति, श्रीराम विलाप, कुम्भकर्ण एवं मेघनाद वध
13 अक्टूबर (सोमवार) – श्रीराम-रावण युद्ध, रावण वध, श्रीराम राज्याभिषेक एवं समापन चढ़ौत्री
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति अपेक्षित है। आयोजन समिति के अध्यक्ष मुखलाल चौरसिया ने बताया कि यह आयोजन नगर में धर्म, भक्ति और संस्कृति के पुनर्जागरण का प्रतीक बनेगा।
सम्पर्क : श्रीरामलीला संचालन हेतु – बिपिन चौरसिया
(मो. 9198848249)
0 Comments